16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नैहाटी में विस्फोट: राज्यपाल ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया, कहा…

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चार लोगों को मौत की नींद सुला देने वाले नैहाटी विस्फोट की घटना को दुखद बताया है। उन्होंने ट्वीट किया...

less than 1 minute read
Google source verification
नैहाटी में विस्फोट: राज्यपाल ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया, कहा...

नैहाटी में विस्फोट: राज्यपाल ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया, कहा...

कोलकाता

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चार लोगों को मौत की नींद सुला देने वाले नैहाटी विस्फोट की घटना को दुखद बताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि नैहाटी के मस्जिदपाड़ा में कारखाना विस्फोट में इतने लोगों का मारा जाना दुखद और हैरान कर देने वाली घटना है। आरोप है कि अवैध कारखाने में देशी बम बनाए जा रहे थे। विशेषज्ञों से इसकी गहन जांच कराई जानी चाहिए। प्रशासन में सभी की जवाबदेही को तुरंत तय करने की आवश्यकता है।
इधर पुलिस ने पटाखा कारखानामालिक नूर हुसैन को शुक्रवार देर रात आमडांगा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। नूर पर गैर इरादतन हत्या सहित भारतीय दंड विधान (भादवि) की विभिन्न गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शनिवार को उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया। बैरकपुर के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने लोगों को मामले की गंभीरता से जांच का आश्वासन दिया। इस बीच फॉरेन्सिक विशेषज्ञों ने भी कारखाने का दौरा किया और जांच के लिए नमूने संग्रह किए।
घटना को लेकर इलाके के लोगों में भारी रोष है। गुस्साए लोगों ने शनिवार को नैहाटी-हाबरा सडक़ अवरोध कर विरोध-प्रदर्शन किया। सडक़ से लोगों को हटाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नैहाटी के मस्जिदपाड़ा के देबकके मामूदपुर इलाका स्थित कारखाने में अवैध रूप से देशी बम बनाते जाते थे। लोग घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लोगों ने इलाके के सभी अवैध पटाखा कारखानों को तत्काल प्रभाव से बंद कराने की मांग की है। उक्त विस्फोट में घायल एक जने की हालत अब भी बेहद गंभीर है। उसे इलाज के लिए कोलकाता के एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।