
बीएसएनएल कार्यालय में भयावह आग
सॉल्टलेक. सॉल्टलेक 13 नम्बर टंकी के निकट बीएसएनएल के बहुमंजिला नोडल ऑफिस में सोमवार की रात 7.30 बजे के करीब भयावह आग लग गई। कार्यालय में पूर्वोत्तर भारत के नौ राज्यों का डेटा सर्वर में रखा हुआ है। जिसे नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। दमकल के आधा दर्जन इंजन के साथ विभागीय कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। घटनास्थल पर ऊंचे लैडर भी तैनात किए गए हैं। खबर लिखे जाने तक आगू पर काबू नहीं पाया गया है।
सूत्रों के अनुसार आग तेजी से फैली। अब तक दमकल विभाग को आग का स्त्रोत नहीं मिला है। इसलिए आग नियंत्रित करने में समस्या हो रही है।
बताया जाता है कि कार्यालय में बड़े पैमाने पर केबल हैं। जो धूं धूं कर जल रहे हैं। आसपास का इलाका काले धुएं से भर गया है। दमकलकर्मियों को जहरीले धुएं में काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
खबर लिखते समय विभागीय कर्मी बिल्डिंग की कांच की खिड़कियों को तोड़ कर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
बताया जाता है कि कार्यालय के दूसरे तल्ले में सर्वर है यदि आग वहां तक जाती है तो 9 राज्यों के महत्वपूर्ण डेटा के नष्ट होने की आशंका है।
Published on:
23 Jul 2019 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
