
अम्बिका जूट मिल में भीषण आग
अम्बिका जूट मिल में भीषण आग
हावड़ा
बेलूर थाना इलाके के अम्बिका जूट मिल वक्र्स शॉप गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई। दमकल की ६ इंजनों के साथ पहुंचे दमकल कर्मियों ने ढाई घंटे के प्रयास के बाद आग बुझाने में सफलता प्राप्त की। अग्रिकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।
मजदूरों ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे गोदाम से धुआं निकलते देखा गया। जल्द ही उसने आग का रूप ले लिया। मिल में मौजूद अग्निशमन के उपाय किए गए, आग धीरे धीरे बढ़ती गई, पूरे गोदाम को अपने चपेटे में ले लिया। दमकल के अधिकारी ने बताया कि दस हजार वर्ग फुट के गोदाम की आग बुझाने में करीब ढाई घंटे लग गए। दमकल ने बताया कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आग बुझाने की पर्याप्त व्यवस्था मिल में मौजूद थी या नहीं।
Published on:
11 May 2019 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
