इन घटनाओं में कोई जख्मी नहीं हुआ
कोलकाता
महानगर में गुरुवार को कहीं बिल्ंिडग में, तो कहीं लकड़ी के गोदाम में आग लगने की घटना घटी है। राहत की बात यह है कि इन घटनाओं में कोई जख्मी नहीं हुआ है।
प्राप्त जानकरी के मुताबिक, सेट्रल डिवीजन के मोचीपाड़ा थाना इलाके के मैदान दत्ता लेन स्थित दो मंजिली बिल्डिंग में गुरुवार सुबह ६.५० बजे के करीब आग लग गई। आग बिल्ंिडग के टॉप फ्लोर पर लगी थी। इसकी सूचना १०० डॉयल पर पुलिस को किसी ने दी। आग की खबर पाकर दमकलवाले मौके पर पहुंचे और १ घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई।
वहीं दूसरी ओर बउबाजार थाना इलाके में गुरुवार शाम ४.३० बजे के करीब हाइड लेन स्थित एक लकड़ी के गोदाम में आग लग गई। आग की खबर पाकर ४ दमकलवाले मौके पर पहुंचे। आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग बुझा दी। इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है। गोदाम में आग कैसे लगी। दमकल विभाग इसकी जांच कर रहा है।