मूसलाधार बारिश के कारण दक्षिण दिनाजपुर जिले में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को कुछ इलाकों का जायजा लिया। लोगों से बातचीत की। पीडि़तों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जबकि उत्तरी दिनाजपुर जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम प्रभावित लोगों को पका हुआ और सूखा भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।