
गैस टैंकर पलटा, बागनान में दहशत
गैस टैंकर पलटा, बागनान में दहशत
- दुकानदारों व ग्रामीणों को आग नहीं जलाने की सलाह
हावड़ा
बागनान थाना इलाके के चंद्रपुर के समीप बुुधवार की दोपहर राजमार्ग संख्या 6 पर एक गैस टैंकर के पलटने से इलाके में दहशत फैल गई। हल्दिया से रायगंज जा रहे गैस टैंकर के चालक ने नियंत्रण खो दिया और टैंकर सडक़ के बीच बने डिवाडर से टकरा कर पलट गया। गैस टैंकर के पलटने से गैस रिसाव के खतरे के कारण पुलिस की टीम ने पूरे अंचल की घेराबंदी कर दी। आस पास के इलाके के लोगों को आग जलाने पर रोक लगा दी गई है। गैस कंपनी के अधिकारियों ने पहुंचकर गैस रिसाव होने वाली जगहों की जांच की। राजमार्ग संख्या ६ पर पलटे इस गैस टैंकर को हटाने के लिए क्रेन के माध्यम से हर तरह का प्रयास किया गया। गैंस टैंकर के पलटने से कोलकाता आने वाली लेन को बंद कर दिया गया है। दूसरी लेन से वाहनों की आवाजाही की गई। यातायात विभाग के प्रभारी निशिकांत नस्कर ने बताया कि टैंकर से गैस लीक होने के कारण वाहनों की आवाजाही उस लेन से रोक दी गई। दूसरी ओर बागनान थाना के प्रभारी अमरजीत विश्वास ने बताया कि गैस टैंकर जहां पर पलटा है वहां आस पास के अंचल में आग जलाने से लोगों को मना कर दिया गया है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि भारत गैस का टैंकर गैस लेकर राजगंज जा रहा था। उसी दौरान चन्द्रपुर के समीप राजमार्ग संख्या 6 पर पलट गया। भारत गैस के इंजीनियर व टैक्नीशियन पहुंच गए। गैस रिसाव को दुरुस्त करने की कोशिश की गई।
Published on:
11 Mar 2020 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
