
Bhawanipur By-election: आधा हरिश चटर्जी स्ट्रीट ममता के भाई के नाम- प्रियंका टिबड़ेवाल
लोग लोकतंत्र के लिए वोट देंगे- फिरहाद हकीम
कोलकाता
भारी बारिश के बीच भवानीपुर की भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबड़ेवाल ने मंगलवार को चुनाव प्रचार किया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस और उनमें वाकयुद्ध छिड़ गया। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वार करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस ट्विटर पर प्रचार कर रही हैं कि ममता दीदी के पास गाड़ी नहीं है। उनके पास सिर्फ साड़ी और हवाई चप्पल है और प्रियंका टिबड़ेवाल के पास तीन करोड़ रूपए हैं। लेकिन ममता बनर्जी के पास पैसे नहीं है तो क्या हुआ। उनके भाईयों के नाम आधार हरिश चटर्जी स्ट्रीट तो है। प्रियंका ने कहा कि उन्होंने पढ़ाई-लिखाई कर और 40 प्रतिशत टैक्स देकर तीन करोड़ रुपए कमाया है। वे 18 साल की उम्र से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने भवानीपुर की जनता से वादा किया है कि जीतने पर वे क्षेत्र से कटमनी संस्कृति पर रोक लगा देंगी। वे किसी से एक रुपए भी नहीं खाएंगी और न ही किसी को खाने देंगी। इसका बाद तृणमूल सोशल मीडिया पर उनके पास तीन करोड़ रुपए होना का प्रचार कर रही हैं। इस दिन उन्होंने भवानीपुर के गोपालपुर में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया।
किसी को बदनाम करना लोकतंत्र नहीं- फिरहाद
राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने प्रियंका टिबड़ेवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि भवानीपुर के लोग लोकतंत्र को बहाल रखने के लिए वोट देंगे। किसी को बदनाम करना और झूठा आरोप लगाना लोकतंत्र नहीं है। हकीम ने चेतला में ममता बनर्जी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।
Published on:
15 Sept 2021 01:42 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
