
स्वर्णमनी कॉम्प्लेक्स की महिलाओं के चैरिटी बाजार में उपस्थित महिलाएं।
लगातार दूसरी बार आयोजन का मकसद दूसरे कॉम्प्लेक्स के लोगों को इसके लिए प्रेरित करना है
कोलकाता. ईएम बाइपास स्थित स्वर्णमनी कॉम्प्लेक्स की महिलाओं ने घरेलू कामकाज वालों के लिए अभिनव आयोजन के तहत चैरिटी बाजार लगाया। एसएम लेडिज इंटरेक्ट क्लब के बैनर तले चैरिटी बाजार नाम से आयोजित कार्यक्रम में घरेलू कामकाज वालों के अलावा सफाई कर्मी, इस्त्री वाले, दूधवाले, गाड़ी साफ करनेवाले 300 कामगार मौजूद थे। उन्होंने पसंद के कपड़े, कम्बल, स्वेटर, जैकेट, कार्डिगन व घरेलू सामान प्राप्त किए। आयोजकों ने बताया कि सारे आइटम नए थे और प्रत्येक कामगार को एक कूपन के जरिए 2 आइटम दिए। लगातार दूसरी बार आयोजित इस आयोजन का मकसद दूसरे कॉम्प्लेक्स के लोगों को इसके लिए प्रेरित करना है कि वे सेवा में लगे ऐसे लोगों के लिए साल में एक बार ऐसा अवसर प्रदान करें कि वे भी अपनी पसंद की चीजें प्राप्त कर सकें। आयोजन की सफलता में रश्मि सारिया, दीपिका, श्वेता, अनीता, रेनू, पूनम, रुपी, स्मिता आदि क्लब की सदस्यों का सहयोग रहा।
Published on:
19 Jan 2021 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
