6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव के कारण ना हो ढिलाईं, स्वास्थ्यकर्मियों को सतर्क रहने की का दिया निर्देश

कोलकाता

less than 1 minute read
Google source verification
चुनाव के कारण ना हो ढिलाईं, स्वास्थ्यकर्मियों को सतर्क रहने की का दिया निर्देश

चुनाव के कारण ना हो ढिलाईं, स्वास्थ्यकर्मियों को सतर्क रहने की का दिया निर्देश

महानगर में कोरोनावायरस संक्रमण को नियंत्रित करने में ढिलाई न हो इसके लिए प्रशासक फिरहाद हकीम ने सोमवार को निगम के स्वास्थ्य कर्मियों को सचेत रहने को कहा है। फिरहाद हकीम ने स्वास्थ्य कर्मियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने का कि वर्तमान समय में अधिकांश आइसोलेशन सेंटर लषव सेफ होम को बंद कर दिया है। सिर्फ वैक्सीने़शन सेंचर ही खुले रहेंगे। सोमवार को पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि और आइसोलेशन सेंटर बंद कर दिए जा चुके है क्योंकि अधिकांश लोग आइसोलेशन सेंटर में नहीं जा रहे हैं। लेकिन किसी भी रूप में कोरोना की स्थिति से निपटने में जरा भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बड़ी मुश्किल से कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है ऐसे में स्थिति से निपटने के लिए हमें कोरोना से निपटने के नियमों का करना ही होगा। जैसे मास्क और 2 गज की दूरी को अनिवार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि बंद पड़े सेफ होम खोलने का कोई विचार नहीं है लेकिन निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ साथ कोरोना वायरस से निपटने को हर प्रकार की व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।