23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माहेश्वरी सभा ने मनाया होली प्रीति सम्मेलन

एकजुट होकर समाज सेवा में कार्य करने पर जोर

2 min read
Google source verification
kolkata

माहेश्वरी सभा ने मनाया होली प्रीति सम्मेलन

कोलकाता. माहेश्वरी सभा की ओर से होली प्रीति सम्मेलन का आयोजन माहेश्वरी भवन में शनिवार को किया गया। सैकड़ों समाजजनों ने इसमें भाग लिया। अध्यक्षता समाजसेवी सतीश लखोटिया ने की। माहेश्वरी संगीतालय और महिला समिति ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। समारोह अध्यक्ष सतीश लखोटिया ने एकजुट होकर समाज सेवा में कार्य करने पर जोर दिया। सभा मंत्री पुरुषोत्तम दास मूंधड़ा ने बताया कि संचालन संजय बिन्नानी और सभापति पुरुषोत्तम दास मिमानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सारस्वत समाज (कुण्डीय) की ओर से शनिवार को माहेश्वरी भवन (बड़ाबाजार) में होली मिलन मंगल समारोह का आयोजन किया गया। राजस्थानी गीतों के साथ कलाकारों ने गीत-संगीत और नृत्य का अनूठा कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समाजसेवी बनवारीलाल सोती के साथ सारस्वत समाज (कुण्डीय), कोलकाता अध्यक्ष पवन ओझा (बालिका ग्रुप), उपाध्यक्ष थानमल सारस्वा, रामगोपाल थानवी, मोहनलाल सारस्वा, बाबूलाल गुरावा, रामअवतार सारस्वा, नारायण ओझा आदि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। पार्षद मीना देवी पुरोहित, पार्षद विजय ओझा, समाजसेवी सुशील ओझा, राजकुमार व्यास (काकू), रामकिशन सारस्वा, शंकर लाल ओझा, महेन्द्र पुरोहित, पवन शर्मा आदि उपस्थित थे। समारोह में स्वरुचि भोज, केसरिया ठंडाई की भी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए समाज बंधुओं का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामना दी और होली के गीतों पर नाचते-गाते हुए फूलों की होली खेली। संयोजक गुलजारीलाल सारस्वा, किशनलाल तावनिया, कन्हैयालाल तावनिया, श्रीगोपाल ओझा, नवरतन सारस्वा, भागीरथ गुरावा, रेखा ओझा आदि ने स्वागत किया। संचालन सचिव अरविंद ओझा ने किया।
----कान्यकुब्ज वैश्य (हलवाई) समिति ने सादगी से मनाया होली मिलन समारोह
कोलकाता. पश्चिम बंग कान्यकुब्ज वैश्य (हलवाई) समिति का होली मिलन समारोह रविवार को मछुआ बाजार में सादगी से मनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेशचंद्र गुप्ता की अनुप्रेरणा से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इस बार अबीर-गुलाल और रंगों का प्रयोग नहीं किया गया। इसके स्थान पर समिति के सदस्यों ने एक-दूसरे से गले मिलकर, अभिवादन कर राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया। अध्यक्षता गजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने की। इस मौके पर रमेशचंद्र गुप्ता, मानिकलाल गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, मुन्नालाल गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, गोपाल प्रसाद साव, राजकुमार गुप्ता, महेश गुप्ता, अशोक और संतोष गुप्ता आदि सक्रिय रहे।