15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

हावड़ा ब्रिज: जांचेंगे, परखेंगे, ताकि चलेगा सालो साल

दो दशक बाद शुरू होगी हावड़ा ब्रिज की स्वास्थ्य जांच एसएमपीके की घोषणा कोलकाता. हावड़ा ब्रिज की दो दशकों बाद विस्तृत स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इस काम में आइआइटी मद्रास व नेशनल टेक्नॉलाजी सेंटर ऑफ पोटर््स, वॉटरवेज एंड कोस्ट की देखरेख में स्वास्थ्य परीक्षा की जाएगी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता (एसएमपीके) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले ब्रिटिशकालीन इस पुल का अंतिम बड़ा स्वास्थ्य चेकअप वर्ष 2003 में हुआ था। करीब 20 साल बाद फिर से ब्रिज के बड़े हेल्थ ऑडिट की योजना बनाई गई है।

Google source verification


60 एकड़ में बनेगा लॉजिस्टिक पार्क: रथेन्द्र रमन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता (एसएमपीके) के चेयरमैन रथेन्द्र रमन ने बताया कि पोर्ट अपने 60 एकड़ के भूखंड में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क तैयार करने की योजना की ईओआई जारी कर दी गई। प्रस्ताव मिलने पर यह जमीन 30 वर्षों के लिए लीज पर दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह जमीन कोलकाता पोर्ट के दो किलोमीटर के दायरे में है। पार्क में अत्याधुनिक गोदाम, शीत गृह, ट्रक टर्मिनल, रेलवे कनेक्टिविटी की व्यवस्था रहेगी।
——
13 प्रतिशत विकास दर हासिल करेंगे
पोर्ट के चेयरमैन ने कहा कि एसएमपीके ने इस वर्ष के लिए 13 फीसदी विकास दर हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसे प्राप्त करने के लिए सभी विभाग मिलजुलकर काम कर रहे हैं।