scriptहावड़ा ब्रिज: जांचेंगे, परखेंगे, ताकि चलेगा सालो साल | Patrika News
कोलकाता

हावड़ा ब्रिज: जांचेंगे, परखेंगे, ताकि चलेगा सालो साल

दो दशक बाद शुरू होगी हावड़ा ब्रिज की स्वास्थ्य जांच एसएमपीके की घोषणा कोलकाता. हावड़ा ब्रिज की दो दशकों बाद विस्तृत स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इस काम में आइआइटी मद्रास व नेशनल टेक्नॉलाजी सेंटर ऑफ पोटर््स, वॉटरवेज एंड कोस्ट की देखरेख में स्वास्थ्य परीक्षा की जाएगी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता (एसएमपीके) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले ब्रिटिशकालीन इस पुल का अंतिम बड़ा स्वास्थ्य चेकअप वर्ष 2003 में हुआ था। करीब 20 साल बाद फिर से ब्रिज के बड़े हेल्थ ऑडिट की योजना बनाई गई है।

कोलकाताMay 26, 2023 / 01:48 am

satyendra porwal

1 year ago

Hindi News / Videos / Kolkata / हावड़ा ब्रिज: जांचेंगे, परखेंगे, ताकि चलेगा सालो साल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.