60 एकड़ में बनेगा लॉजिस्टिक पार्क: रथेन्द्र रमन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता (एसएमपीके) के चेयरमैन रथेन्द्र रमन ने बताया कि पोर्ट अपने 60 एकड़ के भूखंड में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क तैयार करने की योजना की ईओआई जारी कर दी गई। प्रस्ताव मिलने पर यह जमीन 30 वर्षों के लिए लीज पर दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह जमीन कोलकाता पोर्ट के दो किलोमीटर के दायरे में है। पार्क में अत्याधुनिक गोदाम, शीत गृह, ट्रक टर्मिनल, रेलवे कनेक्टिविटी की व्यवस्था रहेगी।
——
13 प्रतिशत विकास दर हासिल करेंगे
पोर्ट के चेयरमैन ने कहा कि एसएमपीके ने इस वर्ष के लिए 13 फीसदी विकास दर हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसे प्राप्त करने के लिए सभी विभाग मिलजुलकर काम कर रहे हैं।