22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

anti drugs rally by howrah city police : हावड़ा सिटी पुलिस ने जागरूकता रैली निकाली

anti drugs rally by howrah city police :हावड़ा सिटी पुलिस ने जागरूकता रैली निकाली

2 min read
Google source verification
kolkata

anti drugs rally by howrah city police : हावड़ा सिटी पुलिस ने जागरूकता रैली निकाली


हावड़ा(howrah)

अंतराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस (international day drug abuse)के मौके पर हावड़ा सिटी पुलिस (howrah city police )की ओर से हावड़ा स्टेशन (howrah station )से एक जागरूकता(awerness ) रैली (rally)निकाली गई। इस रैली में करीब विभिन्न स्कूलों के पांच सौ(five hundred) से अधिक छात्र छात्राएं (students)पोस्टर (poster)लेकर लोगों को जागरूक करने प्रयास कर रहे थे। 26 जून(26 june) को अंतराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (इंटरनेशनल डे अगेन्स्ट ड्र्ग अब्यूस एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग) के तहत हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से प्रत्येक वर्ष (every year)विशाल जागरूकता रैली निकाली जाती है। यह रैली हावड़ा स्टेशन के गोलाबाड़ी पुलिस सहायता(golabari police assistant booth) केन्द्र से निकाली गई जो हावड़ा मैदान (howrah maidan)के शरत सदन(sarat sadan ) में जाकर समाप्त हुई। इस रैली में राज्य के सहकारिता मंत्री अरुप राय,(arup ray) खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला(laxmi ratan sukala ), पुलिस आयुक्त(cp) गौरव शर्मा(gourav sharma), डी सी हेडक्वार्टर रूपेश कुमार(rupesh kumar), डीसी नार्थ अमित भरत राठौर(amit bharat rathor), सहित स्कूल के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। मौके पर हावड़ा के शरत सदन में आयोजित कार्यक्रम में रैली में शामिल लोगों के अलावा पूर्व मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती,(Dr rathin chakarborty) निगम के आयुक्त बिजीन कृष्णा(bijin krishana) सहित अन्य अतिथि गण मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में नशा विरोधी दिवश पर नाटक मंचन किया गया। इस मंच से वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि नशा से युवा वर्ग को मुक्त कराने के लिए हमें जागरूकता फैलाने की जरुरत है। इस दौरान इस कार्यक्रम में विचार रखने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
पूरे विश्व में इस दिन विभिन्न समुदायों और संगठन लोगों को नशीली दवाओं के प्रति क्षेत्रीय स्तर लोगों को जागरुक करने के लिए तमाम तरह के कार्यक्रम के तहत हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से प्रतिवर्ष इस तरह की जागरूकता रैली निकाली जाती है। शरत सदन में आयोजित कार्यक्रम में अधिकत्तर वक्ताओं ने कहा कि नशे के प्रति जागरूक होना जरूरी है। हमें नशे से बचकर अच्छे तंदुरुस्त समाज की स्थापना करने में सक्रिया भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम में सभी डीसी, एसीपी, थानों के प्रभारी मौजूद रहे।