कोलकाता

गदियाड़ा पर्यटन केन्द्र का विकास बना पंचायत चुनाव का मुद्दा

हावड़ा के उलूबेडिय़ा ग्रामीण अंचल में स्थित गदियाड़ा पर्यटन केन्द्र के विकास में उपेक्षा को विपक्ष पंचायत चुनाव का मुद्दा बना रहा है

2 min read
Apr 21, 2018

- विपक्ष ने लगाया उपेक्षा का आरोप

हावड़ा
हावड़ा के उलूबेडिय़ा ग्रामीण अंचल में स्थित गदियाड़ा पर्यटन केन्द्र के विकास में उपेक्षा को विपक्ष पंचायत चुनाव का मुद्दा बना रहा है। तीन जिलों की सीमा छूते व दामोदर और भागीरथी नदियों के संगम स्थल गदियाड़ा में सर्दी के दिनों में पिकनिक मनाने के लिए हावड़ा शहर, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना से हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। विपक्षी पार्टियों काकहना है कि गड़चुमुक में थोड़ा विकास हुआ है लेकिन श्यामपुर मोड़ से थोड़ी दूरी पर स्थित गदियाड़ा पर्यटन केन्द्र का विकास नहीं हुआ है। पूर्व मिदनापुर जिले के गेऊखाली, दक्षिण 24 परगना जिले के नूरपूर और हावड़ा के गदियाड़ा अंचल में पर्यटन की व्यापक संभावना है। लेकिर इस पर्यटन केन्द्र का न तो माकपा के शासन काल में विकास हुआ न ही तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में।

क्या है समस्या

दोनों नदियों के संगम स्थल के किनारे मुख्य रास्ता अभी भी नहीं बना है। शाम के समय पूरा इलाका अंधेरा में डूबा रहता है। संकरे रास्ते में दो रिक्शा वैन चलने की भी चौड़ाई नहीं है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक रास्ते चौड़ा होता और बिजली की व्यवस्था होती तो यहां साल भर पर्यटकों की भीड़ रहती। विपक्ष के मुताबिक इलाके का विकास होता तो पर्यटक आते दुकानें खुलती, होटल लॉज बनते इनमें स्थानीय युवकों को रोजगार मिलता।

गदियाड़ा जेटी के समीप दुकानदार ने बताया कि सर्दी को छोडक़र यह केन्द्र पूरी तरह से सुनसान पड़ा रहता है। ठंड में यहां पर्यटक आते है दिन भर रहते हैं, दोपहर में खाना खाकर पुन: शाम को चले जाते है उस समय थोड़ी बहुत चहल पहल भी रहती है और कुछ आमदनी हो जाती है।

क्या कहना है विरोधियों का
बढ़ते रोजगार के अवसर

माकपा व तृणमूल के शासन काल में पर्यटन केन्द्र का कोई विकास नहीं हुआ। विकास होता तो यहां लोगों की आमदनी भी बढ़ती। दुकान व होटल खुलते और स्थानीय युवकों को रोजगार भी मिलता। आस पास के गांव का भी विकास होता। पंचायत चुनाव में हम इसको मुद्दा बना रहे हैं। राज्य सरकार ने इस पर्यटन स्थल की अनदेखी की है।
अनुपम मल्लिक, भाजपा अध्यक्ष हावड़ा ग्रामीण

राज्य सरकार जिम्मेवार

गदियाड़ा पर्यटक केन्द्र का विकास नहीं हुआ। इसके लिए पहले कि वामपंथी सरकार और बर्तवान की तृणमूल सरकार जिम्मेवार है।

असित मित्र, कांग्रेस विधायक आमता

विकास की योजना तैयार
गदियाड़ा पर्यटन केन्द्र विकास की योजना तैयार की गई है। जल्द ही सडक़, बिजली, बुनियादी सुविधाएं और इलाके का सौन्दर्यीकरण का काम शुरू होगा। पर्यटन स्थल जाने तक सडक़ बनाई गई है।

पुलक राय, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष हावड़ा ग्रामीण

Published on:
21 Apr 2018 08:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर