
ममता को 50 हजार वोट से हराऊंगा वरना छोड़ दूंगा राजनीति- शुभेन्दु
कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव करीब आते ही राज्य में सियासी तापमान बढऩे लगा है। पूर्व मिदनापुर के नंदीग्राम में सभामंच से तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के चुनाव लडऩे की घोषणा के कुछ घंटो के भीतर ही तृणमूल कांगे्रस से भाजपा में आए शुभेन्दु अधिकारी ने उन्हें चुनौती पेश की है। दक्षिण कोलकाता में आयोजित रोड शो के बाद सभा में शुभेन्दु ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी आधे लाख वोट से हारें ऐसा नहीं हुआ तो वे राजनीति छोड़ देंगे। इससे पहले सोमवार को ममता बनर्जी ने नंदीग्राम की सभा में कहा कि वे नंदीग्राम से जुड़ी हुई हैं। इसलिए पार्टी से अनुमति चाहती हैं कि उन्हें नंदीग्राम से चुनाव लडऩे का मौका दे। मंच पर ही उनकी उम्मीदवारी पर मुहर भी लगा दी गई।
इधर, भाजपा की सभा में अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्राइवेट लिमिटेड डेढ़ लोगों की पार्टी हो गई है। जनसभा मंच से प्रत्याशी घोषित किए जाते हैं। भाजपा ऐसा नहीं करती। वे ममता बनर्जी को चुनौती देते हैं कि वे उन्हें नंदीग्राम में आधे लाख वोट से हराएंगे।
शुभेन्दु ने जनसभा में कहा कि ममता की नंदीग्राम सभा के जवाब में मंगलवार को खेजुरी में जनसभा की जाएगी। उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री यह बताएं कि उन्होंने नंदीग्राम के लिए क्या किया। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि नंदीग्राम हत्याकांड के आरोपी रहे पुलिस अधिकारी की कई बार सेवावृद्धि क्यों की गई।
अधिकारी हाल ही में भाजपा से जुड़े हैं। इससे पहले वे तृणमूल कांग्रेस में थे। उन्हें पार्टी में ममता बनर्जी के बाद सबसे अधिक जनाधार वाला नेता बताया जाता था। बाद में वे ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को आगे किए जाने से खफा हो गए थे।
हार के डर से चुना नंदीग्राम - भाजपा
कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा के अलावा नंदीग्राम से चुनाव लडऩे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा को भाजपा ने हार के डर से लिया गया फैसला करार दिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को कहा कि अपने पैर तले से जमीन खिसकने से तृणमूल कांग्रेस को हार का डर सता रहा है। इसलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अचानक नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की घोषणा की हैं। मुख्यमंत्री वहां से भी चुनाव हारेंगी। तृणमूल कांग्रेस राज्य के सभी जगहों से चुनाव हारेगी। पिछली बार मुख्यमंत्री भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीती थीं और नंदीग्राम विधानसभा से तृणमूल कांग्रेस के नेता शुभेन्दु अधिकारी चुनाव जीते थे।
Published on:
19 Jan 2021 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
