29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

religion: आचार्य तुलसी एकेडमी ऑर्चिड द इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन

inaugration of acharya tulsi academy orchid international school: JAIN RELIGION N EDUCATION : कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम, तृणमूल महासचिव सुब्रत बक्शी ने किया उद्घाटन

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata

religion: आचार्य तुलसी एकेडमी ऑर्चिड द इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन

कोलकाता. आचार्य महाप्रज्ञ महाश्रमण एडुकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन की ओर से न्यूटाउन स्थित महाश्रमण विहार में आचार्य तुलसी एकेडमी ऑर्चिड द इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम, तृणमूल महासचिव सुब्रत बक्शी ने किया। विधाननगर नगर निगम के मेयर सब्यसायी दत्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मेयर फिरहाद हकीम ने संस्था की तारीफ करते हुए शिक्षा की दिशा में इसे एक सराहनीय कदम बताया। मेयर ने कहा कि आधुनिक शिक्षा को भारतीय संस्कृति से जोडऩे का काम ऑर्चिड द इंटरनेशनल स्कूल रेगा। संस्था संस्थापक अध्यक्ष कमल दुगड़ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि न सिर्फ शिक्षा की बदौलत जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है। बल्कि शिक्षा के साथ आध्यात्म दोनों के सटीक तालमेल में ही जीवन की सार्थकता छिपी है। स्कूल के बारे में जानकारी देते हुए कमल ने बताया कि ऑर्चिड इंटरनेशनल ग्रुप बैंगलौर में स्थित है। ग्रुप एवं संस्था के न्यास मंडल से बातचीत के बाद इस स्कूल की नींव रखी गई। यहां प्री-नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक की व्यवस्था है। फिलहाल स्कूल की क्षमता 2500 विद्यार्थियों की है। गत 1 महीने से भर्ती की प्रक्रिया चालू है और करीबन 200 विद्यार्थियों को भर्ती किया जा चुका है।
इस मौके पर दमकल विभाग के डीजी जगमोहन, भंवरलाल बैद्य, संस्था के चीफ ट्रस्टी भीखममचंद पुगलिया, अध्यक्ष सरेन्द्र कुमार दुगड़, बुद्धमल दुगड़, तुलसी दुगड़, सुरेन्द्र बोरड़, ऑर्चिड इंटरनेशनल ग्रुप के डायरेक्टर व सीईओ जय डिकोस्टा, नरेन्द्र बरडिय़ा, हेमन्त दुगड़, मनोज दुगड़, राजेश भुतोडिय़ा, स्कूल की प्रधानाध्यापिका शर्मिली शाह आदि उपस्थित थे।

Story Loader