22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्गापुर में कैंसर अस्पताल बनाने की पहल

- स्वामी मोहानानन्द महाराज के चिन्तन को साकार करने का प्रयास- कोलकाता के कला मंदिर में भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata west bengal

दुर्गापुर में कैंसर अस्पताल बनाने की पहल

कोलकाता . कैंसर रोग जिस तरह से बढ़ रहा है उसका इलाज हर वर्ग के लिए सम्भव नहीं है। ऐसे में गरीब व मध्य वर्ग के पीडि़त परिवार के लिए इलाज मुहैया करवाने के लिए दुर्गापुर में एक अस्पताल बनाया जा रहा है। मोहनानन्द कैंसर अस्पताल दुर्गापुर में स्वामी मोहानानन्द महाराज के चिन्तन को साकार रूप देने का प्रयास है। अस्पताल की ओर से डॉ. संजय चटर्जी ने बताया कि कोलकाता में बहुत सारे कैंसर अस्पताल हैं, पर दुर्गापुर में इसके बनने से बर्दवान, बांकुड़ा, झाडख़ंड व बिहार के सैकड़ों रोगियों को लाभ मिलेगा। इस अस्पताल को सार्थक करने के लिए बुधवार को कलामंदिर में एक कार्यक्रम किया गया है। अस्पताल के अध्यक्ष एस. संबिदानंद ब्रह्मचारी महाराज तथा अन्य ट्रस्टी उपस्थित हुए। पण्डित अजय चक्रवर्ती, विदुषी डालिया राउत, नवीन कलाकार प्रियंका ने संगीत की प्रस्तुति दी।
एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कोलकाता के कला मंदिर में किया गया। डॉ. संजय चटर्जी, सीनियर कंसल्टेंट, टाटा मेडिकल सेंटर और मोहनानंद कैंसर अस्पताल के सलाहकार भी उपस्थित थे।