
शिवपुर लांच घाट पर जेटी क्षतिग्रस्त, सेवा बंद
शिवपुर लांच घाट पर जेटी क्षतिग्रस्त, सेवा बंद
भारी समस्या
- मरम्मत में लग सकता है १ माह, सैकड़ों यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी
- तेज ज्वार के चलते जेटी व गैंग वे के बीच का संयुक्त हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
हावड़ा
शिवपुर थाना इलाके के शिवपुर लांच घाट की जेटी बुधवार को आए ज्वार से क्षतिग्रस्त हो गयी। इसके कारण जेटी से फेरी सेवा बुधवार की सुबह से बंद कर दी गई। इससे सैकड़ों यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। हुगली नदी जलपथ परिवहन समवॉय समिति लिमिटेड के मुताबिक शिवपुर लांच घाट जेटी व गैंग वे के बीच का हिस्सा तेज ज्वार के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। लिहाजा इस जेटी से लांच फेरी सेवा बंद कर दी गई है। इसकी मरम्मत के बाद ही फेरी सेवा पुन: चालू की जाएगी। पुलिस ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए ही प्रबंधन ने लांच सेवा बंद कर दी । बुधवार को आए तेज ज्वार के कारण ही इस जेटी को अधिक नुकसान पहुंचा है। पूर्व पार्षद विनय सिंह का कहना है कि शिवपुर लांच घाट से सीधे बाबूघाट यात्री चंद मिनटों में पहुंच जाते हैं। इसके बंद होने से यात्रियों को अब रामकृष्णपुर घाट जाना पड़ेगा। उसमें समय लगेगा। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। बुधवार को कार्यालय जाने के लिए यात्री शिवपुर लांच घाट पहुंचे तो देखा कि लांच सेवा बंद है। उसके बाद वे निराश लौट गए। यात्रियों का कहना है कि शिवपुर जेटी के बंद होने से कार्यालय जाने वाले हजारों यात्री परेशान होंगे। मरम्मत के लिए फिलहाल जेटी को एक माह के लिए बंद किया गया है। हालांकि उसके पहले इसकी मरम्मत हो जाने से इसको पहले ही चालू कर दिया जाएगा। इसके पहले भी गंगा नदी में आए तेज ज्वार के कारण जेटी टूट गई थी। जेटी व गैंग वे के बीच का संयुक्त हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
Published on:
11 Mar 2020 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
