12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JMB: नए लड़ाकों की भर्ती व प्रशिक्षण में जुटे थे जेएमबी के आंतकी

कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने जमात उल मुजाहिद्दीन (जेएमबी) के दो खुंखार आतंकियों को मालदा जिले से गिरफ्तार किया है। ये लोग नए लड़ाकों की भर्ती व प्रशिक्षण में जुटे थे। यह खुलासा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने किया है।

2 min read
Google source verification
JMB: नए लड़ाकों की भर्ती व प्रशिक्षण में जुटे थे जेएमबी के आंतकी

JMB: नए लड़ाकों की भर्ती व प्रशिक्षण में जुटे थे जेएमबी के आंतकी


कोलकाता (Kolkata)

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टॉक्स फोर्स (एसटीएफ) ने बांग्लादेशी के आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन (जेएमबी) के दो और संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये जेएमबी (JMB) का मॉड्यूल तैयार करने में सक्रिय थे। इनका नाम अब्दुल बारी और निजामुद्दीन खान है। एसटीएफ (STF) को सूचना मिली थी कि उत्तर दिनाजपुर जिले में जेएमबी के दो आतंकी सक्रिय हैं। एक दिन पहले गिरफ्तार आतंकी एजाज अहमद की गिरफ्तारी के बाद दोनों भागने की फिराक में थे। मंगलवार सुबह मालदह (Maldha) जिले के सामसी इलाके में छापेमारी कर एसटीएफ ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस को इनके पास से आपत्तिजनक साहित्य भी मिला है, जिनमें इनका मोबाइल फोन भी है। दोनों की उम्र करीब 28 साल है और दोनों उत्तर दिनाजपुर जिले के रहने वाले हैं। ये दोनों संगठन के लिए प्रशिक्षण, पुनर्गठन और भर्ती करने की कोशिश कर रहे थे।
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक जेएमबी के शीर्ष नेता सलाउद्दीन ने दोनों को उत्तर दिनाजपुर जिले में जेएमबी का शक्तिशाली मॉड्यूल तैयार करने का टॉस्क दिया था। सलाउद्दीन ने उन्हें जेहाद के लिए नए लडक़ों को जमात में शामिल करने की जिम्मेदारी दी थी। नए लडक़ों को टीम में लेने के उनके रहने, खाने व ट्रेनिंग की व्यवस्था अब्दुल बारी करता था। उत्तर दिनाजपुर जिले में जेएमबी के किसी बड़े आतंकी के रहने, सुरक्षा व मनोरंजन की व्यवस्था निजामुद्दीन खान करता था।

एसटीएफ के अधिकारी दोनों आतंकियों से गहन पूछताछ कर रहे हैं। जेएमबी और उसके अन्य सक्रिय सदस्यों के बारे में किए गए खुलासे के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गत सोमवार को एसटीएफ ने खागड़ागढ़ विस्फोट कांड में शामिल जेएमबी के आतंकी मोहम्मद अब्दुल कासिम को महानगर के ईस्ट कैनाल रोड इलाके से गिरफ्तार किया था। कासिम की गिरफ्तारी से पहले, जेएमबी के आमीर एजाज अहमद को एसटीएफ ने बिहार के गया जिले से गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में जेएमबी के मॉड्यूल के बारे में पता चला।