
kolkata : पूर्वी भारत की स्टार्टअप राजधानी बनने को तैयार है कल्याणी
पूर्वी भारत के गेटवे कहे जाने वाले कोलकाता को चुनौती देते हुए पश्चिम बंगाल के पहले नियोजित शहरों में से एक कल्याणी पूर्वी भारत की स्टार्टअप राजधानी बनने की दिशा में लंबी छलांग लगा रहा है। केन्द्र सरकार, राज्य सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ ही निजी क्षेत्र की इस इलाके में बढ़ रही दिलचस्पी काबिले गौर है। अब कल्याणी स्थित उच्च शिक्षण संस्थानों ने कल्याणी इनोवेशन नेटवर्क तैयार किया है। जो स्टार्टअप्स की हर तरह से मदद करने को तैयार किया गया है।
इसलिए खास है कल्याणी
पूर्वी भारत के पहले सुनियोजित शहरों में से एक कल्याणी में पूर्वी भारत का सबसे बड़ा एम्स है। समृद्धि एनालिटिक्स सिटी की निविदा जारी हो चुकी है। कोलकाता का दूसरा हवाई अड्डा यहां प्रस्तावित है। बरानगर से कल्याणी तक मेट्रो सेवा भी प्रस्तावित है।
एक दर्जन सड़क परियोजनाएं
दक्षिण और उत्तर भारत से अच्छी तरह से कनेक्ट कल्याणी में इस समय एक दर्जन सड़क परियोजनाएं या तो पूरी हो चुकी हैं या उनपर काम चल रहा है। जिस तेजी से इस इलाके में अधोसरंचना का विकास हो रहा है आने वाले समय में यह व्यापार गलियारा तेजी से लोकप्रिय होगा। कल्याणी कोलकाता के न्यू टाउन और सेक्टर फाइव को टक्कर देगा।
कौन कौन शामिल है इनोवेशन नेटवर्क में
इनोवेशन नेटवर्क तैयार करने में आइआइएम, आइआइएसइआर, आइआइआइटी, मकौट, बीसीकेवी, कल्याणी विश्वविद्यालय, एनआइबीएमजी, केजीइसी व अन्य शैक्षणिक व शोध संस्थाओं ने एक साथ हाथ मिलाया है।
यह करेगा नेटवर्क
नेटवर्क उद्यमियों को एसएमइ सहायता उपलब्ध कराएगा। उन्हें आधारभूत संरचना की सहायता देगा। उद्यमियों को कार्यालय की जगह मुहैया कराएगा। इसके साथ ही फंडिग व निवेशकों से संपर्क स्थापित करने में मदद करेगा व मेंटरशिप की व्यवस्था भी करेगा।
Published on:
01 Feb 2023 07:01 pm

बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
