22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

कोलकाता मेट्रो एट द रेट 40 : अगले साल तक 90 किमी तक फैल जाएगा नेटवर्क

अगले साल तक कोलकाता मेट्रो रेलवे का नेटवर्क 90 किलोमीटर तक फैल जाएगा, जो 2027 तक बढक़र 130 किलोमीटर होगा। मेट्रो रेलवे की दिसंबर 2025 तक न्यू गरिया और नोआपाड़ा दोनों तरफ से एयरपोर्ट से जुडऩे की भी योजना है। आज मेट्रो कोलकाता निवासियों के लिए जीवनरेखा बन गई है। मेट्रो रेलवे से अब रोजाना करीब 7 लाख यात्री सफर कर रहे हैं। मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी. उदय कुमार रेड्डी ने यह बात कही।

Google source verification

अगले साल तक कोलकाता मेट्रो रेलवे का नेटवर्क 90 किलोमीटर तक फैल जाएगा, जो 2027 तक बढक़र 130 किलोमीटर होगा। मेट्रो रेलवे की दिसंबर 2025 तक न्यू गरिया और नोआपाड़ा दोनों तरफ से एयरपोर्ट से जुडऩे की भी योजना है। आज मेट्रो कोलकाता निवासियों के लिए जीवनरेखा बन गई है। मेट्रो रेलवे से अब रोजाना करीब 7 लाख यात्री सफर कर रहे हैं। मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी. उदय कुमार रेड्डी ने यह बात कही। कोलकाता मेट्रो रेलवे के 40 साल पूरे होने पर मेट्रो रेल भवन में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रेड्डी ने कहा कि मेट्रो रेलवे 24 अक्टूबर को अपनी सेवा के 40 साल पूरे करने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर को मनाने के लिए एक सप्ताह तक चलने वाले समारोह की व्यवस्था की गई है, जिसकी शुरुआत हुई। रेड्डी ने भारत की पहली मेट्रो, कोलकाता मेट्रो रेलवे के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे यह कोलकाता में मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम की आवश्यकता पूरा करने में सफल रही है। उन्होंने कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों की यातायात संबंधी समस्याओं को कम करने के लिए मेट्रो प्रणाली के विकास पर भी प्रकाश डाला। प्रेस कान्फ्रेंस में सीपीआरओ कौशिक मित्रा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।