
कोविड 19: बंगाल में संक्रमितों का आंकड़ा 5000 पार
24 घंटे में 317 नए मामले, और 7 की मौत
3 दिनों से आ रहे 250 से अधिक नए मामले
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण का आंकड़ा 5000 पार हो गया है। पिछले 24 घंटे में जहां और 7 लोगों की मौत कोरोना से हुई है वहीं 317 लोग नए सिरे से संक्रमण के शिकार हुए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन ने सरकार की नींद उड़ा दी है। तीन दिनों से 250 से अधिक नए मामले आ रहे हैं। गुरुवार को 344, शुक्रवार को 277 मामले सामने आए थे। राज्य में अब तक कुल 5,130 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें से 2,851 एक्टिव केस हैं। कोरोना हॉटस्पॉट वाले इलाके से राज्य में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आने के बाद से ही राज्य में संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। यही कारण है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार खासकर रेलवे मंत्रालय की गतिविधियों पर भड़क उठी थी। यह स्पष्ट हो गया कि प्रवासी मजदूरों के आने के बाद से ही संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7 और मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 237 हो गई। जबकि कोमॉर्बिटिज के कारण अब तक 72 लोग मारे गए हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में राज्य में अब तक कुल 309 लोगों की जानें गई हैं।
--
24 घंटे में 195 हुए ठीक
स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते संक्रमण के मुकाबले कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या बढऩे पर राहत की सांस ली है। पिछले 24 घंटे में 195 में स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 1970 हो गई। शनिवार तक कुल 1,94,397 लोगों के सैम्पल टेस्ट हुए हैं। केवल एक दिन में ही 9,346 लोगों के नमूने की जांच हुई है।
--
कोलकाता में संक्रमण सबसे ज्यादा
महामारी कोरोना के संक्रमण और महामारी से मौत के मामले में महानगर कोलकाता शीर्ष पर है। पिछले 24 घंटे में कुल 7 मृतकों में केवल 6 कोलकाता के और एक उत्तर 24 परगना के हैं। इस दौरान संक्रमण के कुल 317 मामले में अकेले कोलकाता में 80 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं।
Published on:
30 May 2020 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
