12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महावीर सेवा सदन ने दिए 20 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ, पांव और कैलीपर

महावीर सेवा सदन सेवा मंदिर में सुंदरदेवी लक्ष्मीदेवी पारख ट्रस्ट की तरफ से दिव्यांग सेवा कैंप का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata

महावीर सेवा सदन ने दिए 20 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ, पांव और कैलीपर

कोलकाता. महावीर सेवा सदन सेवा मंदिर में सुंदरदेवी लक्ष्मीदेवी पारख ट्रस्ट की तरफ से रविवार को दिव्यांग सेवा कैंप का आयोजन किया गया। मौके पर महावीर सेवा सदन के संरक्षक आरएल पारख ने 20 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ, पांव और कैलीपर वितरित किए। समारोह में वनबंधु परिषद संस्था के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे। महावीर सेवा सदन के संस्थापक अध्यक्ष जेएस मेहता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की ओर से पिछले ३5 वर्षों से दिव्यांगों के लिए किए जानेवाले सेवा कार्यों की जानकारी दी। पारख ने कहा कि इस सेवामंदिर में आकर दिव्यांगों की सेवा करने से शरीर में एक अलग शक्ति की अनुभूति होती है और ऊर्जा का संचार होता है। वनबंधु परिषद के कलकत्ता चैप्टर अध्यक्ष आरएन रस्तोगी ने कहा कि जिन दिव्यांगों ने जीवन का अधार खो दिया, उन्हें यहां नया जीवन देकर सामन्य जीवन में लौटाया जा रहा है। वनबंधु परिषद के सचिव रमेश माहेश्वरी ने कहा कि महावीर सेवा सदन के सदस्य दिव्यांगों को स्वाबलंबी बनाकर सामाज में जो परिवर्तन ला रहे हैं, उनकी यह सेवा अतुलनीय है। इस मौके पर वनबंधु परिषद के विजय सरावगी, मनोज मोदी, मनोज कुमार छेतानी, रमेश झंवर, गिरधारी लाल चुन्नी शामिल थे। संचालन संयुक्त सचिव हमीरमल सेठिया और धन्यवाद ज्ञापित कन्हैयालाल बांठिया ने किया।