कोलकाता

मेरी तरह महुआ भी लड़ेंगी अपनी लड़ाईः तृणमूल सांसद

पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल गुरुवार को तेज रही। तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषक बनर्जी ने कहा कि मैं अपनी लड़ाई खुद लड़ रहा हूं। मुझे कई बार जांच एजेंसियों के समक्ष बुलाया गया है। मुझे कई बार पूछताछ का सामना करना पड़ा है। अभिषेक ने कहा कि मुझे यकीन है कि पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा अपनी लड़ाई खुद लड़ने में सक्षम हैं। वे भी अपनी लड़ाई लड़ेंगी।

2 min read
Nov 09, 2023
मेरी तरह महुआ भी लड़ेंगी अपनी लड़ाईः तृणमूल सांसद

पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल रही तेज

पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल गुरुवार को तेज रही। तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषक बनर्जी ने कहा कि मैं अपनी लड़ाई खुद लड़ रहा हूं। मुझे कई बार जांच एजेंसियों के समक्ष बुलाया गया है। मुझे कई बार पूछताछ का सामना करना पड़ा है। अभिषेक ने कहा कि मुझे यकीन है कि पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा अपनी लड़ाई खुद लड़ने में सक्षम हैं। वे भी अपनी लड़ाई लड़ेंगी। वे संसद की आचार समिति द्वारा नकदी के बदले प्रश्‍न पूछने के मामले में महुआ मोइत्रा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश पर टिप्‍पणी व्यक्त कर रहे थे। हालांकि तृणमूल नेता ने महुआ को लेकर आचार समिति के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाए।

--

सांसद से एक घंटे तक पूछताछ

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के लोकसभा सदस्य अभिषेक बनर्जी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक घंटे से कुछ अधिक समय तक पूछताछ की। सुबह करीब 11 बजे ईडी कार्यालय में प्रवेश के एक घंटे से कुछ अधिक समय बाद बाहर आने पर अभिषेक ने कहा कि मुझे दस्तावेजों के एक सेट के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया था। मैंने ईडी को 5,500 पन्नों के दस्तावेज सौंपे हैं। उनके अधिकारियों ने कहा कि उन्हें दस्तावेज़ों की जांच करने में कुछ समय लगेगा। इसके बाद अगर उन्हें जरूरी लगेगा तो वे मुझे दोबारा बुलाएंगे और मैं दोबारा आऊंगा।

--

मना करने के बाद भी हुआ हाजिर

अभिषेक ने कहा कि उनके करीबी सहयोगियों और यहां तक कि उनके कानूनी सलाहकारों ने भी उन्हें गुरुवार को उपस्थित न होने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने शारीरिक रूप से उपस्थित होने का फैसला किया। मैं हमेशा नैतिक आधार पर ऊँचा बनने की कोशिश करता हूँ। मैंने केवल दो दिन के कम समय में सभी दस्तावेज एकत्र किये और गुरुवार को जमा कर दिया। पिछली बार जब वह 13 सितंबर को ईडी कार्यालय में उपस्थित हुए थे, तो केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने उनसे लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी। उस दिन ईडी कार्यालय से बाहर आने के बाद उन्होंने मैराथन पूछताछ के नतीजे को एक बड़ा शून्य बताया।

Published on:
09 Nov 2023 11:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर