. छात्र संघ चुनाव में नामांकन पत्र लेने को लेकर 3 कॉलेजों में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस, उसके खिलाफ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे छात्र परिषद और एसएफआई समर्थकों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। घटना में 12 छात्र और सीपीएम विधायक खगेन मुर्मू भी घायल हो गए। एसपी अर्णव घोष ने बताया कि तीन कॉलेज में छात्र संघर्ष का मामला सामने आया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। गाजोल कॉलेज में छात्र संघर्ष के दौरान हुए पथराव में 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। दो को मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी का इलाज गाजोल स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। मालदा कॉलेज, गौडबंग कॉलेज एवं गाजोल कॉलेज में छात्र संगठनों के बीच हुए संघर्ष को लेकर पूरे जिले में रणक्षेत्र की स्थिति बनी रही।