23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नामांकन पत्र पर 3 कॉलेजों में बवाल,सीपीएम विधायक घायल

छात्र संघ चुनाव में नामांकन पत्र लेने को लेकर 3 कॉलेजों में छात्र संघर्ष हुआ।

2 min read
Google source verification

image

Paritosh Dubey

Jan 02, 2017

maldah college

maldah college

मालदह
. छात्र संघ चुनाव में नामांकन पत्र लेने को लेकर 3 कॉलेजों में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस, उसके खिलाफ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे छात्र परिषद और एसएफआई समर्थकों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। घटना में 12 छात्र और सीपीएम विधायक खगेन मुर्मू भी घायल हो गए। एसपी अर्णव घोष ने बताया कि तीन कॉलेज में छात्र संघर्ष का मामला सामने आया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। गाजोल कॉलेज में छात्र संघर्ष के दौरान हुए पथराव में 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। दो को मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी का इलाज गाजोल स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। मालदा कॉलेज, गौडबंग कॉलेज एवं गाजोल कॉलेज में छात्र संगठनों के बीच हुए संघर्ष को लेकर पूरे जिले में रणक्षेत्र की स्थिति बनी रही।


--राजमार्ग जाम, यातायात ठप

कॉलेज में छात्र संघर्ष की घटना को लेकर कांग्रेस व वामपंथी छात्र संगठनों के समर्थकों ने रथबाड़ी व गाजोल इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 को जाम कर यातायात ठप कर दिया। पुलिस के अनुसार मंगलवार तक गौड़बंद विश्वविद्यालय संचालित मालदा, उत्तर एवं दक्षिण दिनाजपुर जिले के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन पत्र लिया व जमा कराया जा सकेगा। 14 जनवरी को इन कॉलेजों में छात्र संघ का चुनाव होगा। जिले के 9 कॉलेजों में सोमवार सुबह से ही नामांकन पत्र को लेकर कॉलेजों में पुलिस का कड़ा पहरा था। इस बीच अचानक मालदह कॉलेज, गौड़बंग कॉलेज व गाजोल कॉलेज में छात्रों के बीच संघर्ष शुरू हो गया। तृणमूल कांग्रेस अनुमोदित छात्र परिषद एवं उनके खिलाफ संगठित रूप से चुनाव लड़ रहे छात्र परिषद तथा एसएफआई समर्थक भिड़ गए। दोनों ओर से पथराव के बाद लाठी व अन्य हथियारों के साथ ये लोग एक दूसरे पर टूट पड़े। मालदा कॉलेज में टीएमसीपी समर्थक छात्र सुजय बनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी ओर गाजोल कॉलेज में नामांकन पत्र लेकर आ रहे एक छात्र से फॉर्म छीनने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठन के सदस्यों के साथ कांग्रेस संचालित छात्र परिषद एवं एसएफआई समर्थकों के साथ संघर्ष हो गया। खबर मिलते ही हबीबपुर के सीपीएम विधायक खगेन मुर्मू जब वहां पहुंचे, तो उनपर भी हमला हो गया।


--विधायक पर चाकू से हमला

उन्हें बचाने में 2 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। घटना की खबर सुनकर वे कॉलेज पहुंचे तभी तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठन के सदस्यों ने उन पर हमला बोल दिया। छात्रों ने चाकू से उन पर वार किया। इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। दूसरी ओर छात्र परिषद नेता व विधायक मुक्ताकिन आलम ने कहा कि तीनों कॉलेज में टीएमसीपी सदस्यों ने उनके समर्थकों पर हमला किया। उन लोगों ने छात्र परिषद समर्थकों से नामांकन पत्र छीन लिया और विरोध करने पर हमला किया गया। दूसरी ओर छात्र परिषद जिलाध्यक्ष प्रसेनजीत दास ने आरोप लगाया कि विपक्षी संगठन के सदस्यों ने उनके समर्थकों के हाथ से नामांकन छीन कर लिया। सीपीएम विधायक ने बाहरी लोगों को कॉलेज कैंपस में लाकर उनके समर्थकों पर हमला कराया।


ये भी पढ़ें

image