
डेंगू मुकाबले को 475 करोड़ खर्च करेगी ममता बनर्जी सरकार
- वित्त विभाग ने नवम्बर 2019 से दिसम्बर 2020 तक खर्च करने का दिया लक्ष्य
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर गंभीरता दिखाई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर वित्त विभाग ने अगले एक साल के लिए कुल 475 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। राज्य में डेंगू नियंत्रण और उसका मुकाबला करने के लिए पहली बार राज्य सरकार इतनी भारी भरकम राशि आवंटित की है।
वित्त विभाग के सूत्रों ने बताया कि आवंटित राशि नवम्बर 2019 से दिसम्बर 2020 तक खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त राशि में से 100 करोड़ रुपए केवल उत्तर 24 परगना जिले में खर्च किया जाएगा। जिले के हासनाबाद और बनगांव सहित भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों में खर्च किए जाएंगे। इधर, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि आवंटित राशि से डेंगू प्रभावित जिलों के अलावा समस्त जिलों में मच्छरों का वंश समाप्त करने के लिए बॉयोलार्विसाइड्स एवं विभिन्न प्रकार के रासायनिक दवाईयां खरीदी जाएंगी। उक्त अधिकारी के अनुसार राज्य भर में डेंगू को लेकर जागरूकता फैलाने पर भी धन खर्च किए जाने की योजना है।
Published on:
20 Oct 2019 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
