30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bengal Global Business Summit 2023: आखिर क्यों ममता ने बनाया सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर?

Bengal Global Business Summit 2023 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के मंच से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की। समिट के दौरान मुकेश अंबानी समेत कई दिग्गज उद्योगपति मौजूद रहे।  

2 min read
Google source verification
Bengal Global Business Summit 2023: आखिर क्यों ममता ने बनाया सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर?

bengal global business summit 2023

कोलकाता। बंगाल ग्लोबल बिज़नेस समिट के सातवें संस्करण के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का शुभारम्भ मंगलवार को कोलकाता में हुआ। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर मुकेश अंबानी समेत कई दिग्गज और उद्योगपति मौजूद रहे। इस समिट के माध्यम से बंगाल को कई हजार करोड़ों के निवेश प्रस्ताव मिलने की सम्भावना जताई जा रही है।
हालाँकि निवेश से इतर समिट में अगर कुछ सुर्ख़ियों में रहा तो वो था ममता बनर्जी द्वारा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाना। सौरव से पहले अभिनेता शाहरुख़ खान राज्य के ब्रांड एंबेसडर थे लेकिन पिछले कुछ समय से वे इस भूमिका में सक्रिय नहीं थे और अब ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली को राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

सौरव गांगुली लोकप्रिय व्यक्ति : ममता
मंगलवार को ममता बनर्जी ने बीजीबीएस के मंच से कहा कि सौरव गांगुली एक बहुत लोकप्रिय व्यक्ति हैं और वह युवा पीढ़ी के लिए बहुत अच्छे तरीके से काम कर सकते हैं। मैं उन्हें बंगाल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करना चाहती हूं। इसके साथ ही उन्होंने सौरव गांगुली को ब्रांड एंबेसडर का प्रमाण पत्र सौंपते हुए कहा कि हमें सकारात्मक और रचनात्मक होना चाहिए। ब्रांड एंबेसडर से पहले गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले जब ममता बनर्जी सितम्बर में स्पेन और दुबई की यात्रा पर थी तब भी उनके साथ सौरव गांगुली मौजूद रहे थे। इस दौरान सौरव गांगुली की राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई थी हालाँकि गांगुली ने हमेशा ही इस बात से इंकार किया। अब ममता द्वारा गांगुली को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने से एक बार चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।

समिट के दौरान बंगाल को करोड़ों का निवेश प्रस्ताव मिलने की उम्मीद
इस दो दिवसीय बिजनेस समिट में देश-विदेश के कई दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे जिससे राज्य में करोड़ों का निवेश आने की सम्भावना हैं। अकेले रिलायंस ने 20,000 करोड़ रूपए के निवेश की सहमति जताई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने मंगलवार को कहा कि रिलायंस ने अब तक पश्चिम बंगाल में करीब 45,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है और कंपनी अगले तीन वर्षों में 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी। यह निवेश तीन क्षेत्रों में होगा जिनमे Jio 5G, रिलायंस रिटेल और बायो एनर्जी शामिल है।

Story Loader