
ममता ने किया सोशल मीडिया की पृष्टभूमि किया काला
असम में पांच लोगों को गोली मार कर निर्मम हत्या करने के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया ट्वीटर पर अपने अकाउंट की पृष्ठभूमि (डीपी) को काला कर दिया। उन्होंने इस दिन अपने अकाउंट पर ट्वीट किया है कि तीनसुकिया जिले के खेलबाड़ी में पांच निर्देश बंगालियों की भाजपा शाशित राज्य की ओर से निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में एकता दर्शाने के लिए हमने शुक्रवार को अपने ट्वीटर अकाउंट की पृष्ठभूमि काला कर दिया है।
कोलकाता
असम के तिनसुकिया जिले में पांच लोगों को गोली मार कर निर्मम हत्या करने के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया ट्वीटर पर अपने अकाउंट की पृष्ठभूमि (डीपी) को काला कर दिया। उन्होंने इस दिन अपने अकाउंट पर ट्वीट किया है कि तीनसुकिया जिले के खेलबाड़ी में पांच निर्देश बंगालियों की भाजपा शाशित राज्य की ओर से निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में एकता दर्शाने के लिए हमने शुक्रवार को अपने ट्वीटर अकाउंट की पृष्ठभूमि काला कर दिया है। अपनी पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को भी इसके विरोध में ऐसा ही करने को कहा है। इससे पहले ममता बनर्जी ने गुरुुवार को ट्वीट कर इसके विरोध में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया है। इससे पहले ममता बनर्जी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि तृणमूल कांग्रेस इसके विरोध में दो नवंबर को कोलकाता और सिलीगुड़ी सहित राज्यभर में प्रतिरोध रैली निकालेगी। ममता बनर्जी के इस ट्वीट के बाद तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट किया कि तिसुकिया निर्मम हत्या के विरोध में आप सभी सोशल मीडिया के अपने अकाउंट की पृष्ठ भूमि काला कीजिए।
----------------------------------------------
15 किलो प्रतिबंधित पटाखा जब्त, 1 गिरफ्तार
कोलाकात
बागुईआटी इलाके की एक दुकान में छापेमारी कर पुलिस 15 किलो प्रतिबंधित पटाखों को जब्त किया है। पुलिस ने दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम श्यामल दे है। बागुईआटी थाना के आईओ समीर मंडल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त दुकान से प्रतिबंधित पटाखों की ब्रिकी हो रही है। तीब्रता जांच करने के बाद पुलिस ने पटाखों को जब्त कर लिया। पिछले दिनों टाटापार्क में पटाखो की गुणवत्ता की जांच करने बाद प्रशासन ने 4 पटाखों के ब्रिकी पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंधित होने वाले पटाखों में सेल पटाखा(चकलेट बम), रॉकेट, स्टार उत्सव व ध्वनी वाला टूबड़ी बम शामिल है। राज्य में 90 डेसीबल से ज्यादा ध्वनी वाले पटाखों की बिक्री पर रोक है। राज्य सरकार ने पहले ही 101 पटाखों की बिक्री रोक लगा दी है। राज्य में प्रतिबंधित पटाखों की संख्या बढ़ कर 105 हो गई है। प्रशासन इन पटाखों की बिक्री पर निगरानी बढ़ा दी है।
Published on:
04 Nov 2018 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
