अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को उत्तर 24-परगना जिले के बसीरहाट में आयोजित एक रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं से 21 जुलाई को शहीद दिवस रैली में भारी संख्या में पहुंचने की अपील करते हुए उक्त विवादित बयान दिया। अभिषेक ने कहा, "जब तक ममता बनर्जी यहां हैं, जो कोई भी बंगाल की जनता को आंखें दिखाएगा, हम उसकी आंखें निकाल लेंगे और उसे सड़क पर फेंक देंगे। यदि कोई हाथ उठता है, हम उसे काट सकते हैं।"