
ममता बनर्जी ने स्वतंत्रता सेनानी रासबिहारी बोस को दी श्रद्धांजलि
कोलकाता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को महान स्वतंत्रता सेनानी व क्रांतिकारी रासबिहारी बोस की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री ने इस संबंध में ट्वीट किया। अपने ट्विट में ममता बनर्जी ने लिखा है कि आज महान स्वतंत्रता सेनानी रासबिहारी बोस की पुण्यतिथि है। इस मौके पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हूं। क्रांतिकारी रासबिहारी बोस का जन्म 25 मई 1886 को बर्दवान जिले के सुबालदह ग्राम में हुआ था। ब्रिटिश शासन के खिलाफ उन्होंने गदर षडयंत्र एवं आजाद हिन्द फौज के संगठन का कार्य किया। दिल्ली में तत्कालीन वायसराय लार्ड चार्ल्स हार्डिंग पर बम फेंकने की योजना बनाने, गदर की साजिश रचने और बाद में जापान जाकर इंडियन इंडिपेंडेंस लीग और आजाद हिंद फौज की स्थापना करने में रासबिहारी बोस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वायसराय लार्ड हार्डिंग पर बम फेंकने की योजना बनाने में रासबिहारी की प्रमुख भूमिका रही थी। जापान के टोकियो शहर में 21 जनवरी 1945 को उनका निधन हो गया था।
Published on:
21 Jan 2019 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
