10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धूलागढ़ में दंगा नहीं-ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को हावड़ा जिले के धूलागढ़ में साम्प्रदायिक हिंसा अर्थात दंगे की किसी घटना से इनकार किया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Paritosh Dubey

Dec 30, 2016

dhulagarh in howrah

dhulagarh in howrah

कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को हावड़ा जिले के धूलागढ़ में साम्प्रदायिक हिंसा अर्थात दंगे की किसी घटना से इनकार किया। उन्होंने इसे स्थानीय घटना करार दिया और सोशल मीडिया पर 'गलत सूचनाÓ फैलाने का आरोप लगाया।


राज्य सचिवालय नवान्न में संवाददाता सम्मेलन के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि धूलागढ़ की घटना स्थानीय है। वहां पर साम्प्रदायिक हिंसा नहीं हुई है। इस बारे में पुलिस ने मीडिया को बताया है। पिछले 15 दिनों से सोशल मीडिया पर इस घटना का गलत प्रचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि खबर ब्रेक करने के लिए किसी को गैर जिम्मेदाराना ढंग से बर्ताव नहीं करना चाहिए। यदि वाकई कुछ हुआ तो आपको रिपोर्ट करने का पूरा हक है लेकिन घटना की पूरी जांच की जानी चाहिए। इससे एक दिन पहले गुरुवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को कहा था कि धूलागढ़ हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उस परिवार की मदद के लिए सबसे आगे होती है जिसके मकान को नुकसान पहुंचता है या जो प्रभावित होता है। यदि कोई घटना होती है तो हम तत्काल परिवार की मदद के लिए कदम उठाते हैं। हम मानवीय आधार पर ऐसा करते हैं न कि प्रचार पाने के लिए।

ये भी पढ़ें

image