कोलकाता . हावड़ा शिवपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक और मंत्री मनोज तिवारी और वार्ड नंबर 9 की महिला नेता रेशमी वल्लभ ने हावड़ा सदर से तृणमूल के उम्मीदवार प्रसून बनर्जी के पक्ष में रविवार को दीवार लेखन किया। इस मौके पर प्रसून भी मौजूद थे। उनके साथ कई कार्यकर्ता भी थे। मालूम हो कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री के भाई बाबुन ने प्रसून की उम्मीदवारी को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने वहां से निर्दल चुनाव लडऩे का भी ऐलान किया था, लेकिन ममता बनर्जी की ओर से नाराजगी जाहिर होते ही बाबुन सरेंडर हो गए। लेकिन वे फिलहाल प्रसून के साथ कहीं नजर आए। यह माना जा रहा कि बाबुन का अभी भी उनके साथ शीतयुद्ध जारी है। सूत्रों का कहना है कि रविवार को हावड़ा के वार्ड नंबर 9 के डब्ल्यू रोड पर दीवार लेखन करते वक्त मंत्री मनोज तिवारी और कई कार्यकर्ता थे, लेकिन बाबुन के समर्थक वहां नहीं दिखे।
—————
तमलुक से जीतेगी तृणमूल, आप न लड़े चुनाव : कुणाल
-तृणमूल नेता ने पूर्व जज अभिजीत को दी सलाह
-कहा, हार से होगी बेइजती
—-
कोलकाता .कुणाल घोष ने चुनाव से पहले बीजेपी नेता और रिटायर जज अभिजीत गांगुली को सलाह दी है। तृणमूल राज्य महासचिव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें भाजपा का उम्मीदवार नहीं बनने का अनुरोध किया है। कुछ दिन पहले ही रिटायर जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हुए थे। हालांकि भाजपा ने अभी तक उनके नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन सुनने में आ रहा है कि वे तमलुक सीट से उम्मीदवार होंगे। इस बीच वहां दीवार लेखन भी शुरू हो गया है। ऐसे में कुणाल घोष ने सोशल मीडिया पर भाजपा नेता और रिटायर्ड जज अभिजीत गंगोपाध्याय को सलाह दी है। एक्स हैंडल पर तृणमूल राज्य महासचिव ने पोस्ट कहा , “टीएमसी तमलुक में जीतेगी, अभी भी समय है। आप उम्मीदवार न बनें। जो आपको तमलुक ले जा रहा है वह भी आपको खत्म कर देगा। वह अपनी पार्टी में एक और बड़े नाम को बर्दाश्त नहीं कर सकता है।” उनका इशारा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की ओर है। अभी भी समय है। नहीं तो दो महीने बाद आपकी बची-खुची इज्जत चली जायेगी। अभी भी समय है, चुनाव मैदान से दूर हो जाएं। हार का दिन देखना बहुत मुश्किल है।”
अभिजीत गंगोपाध्याय राज्य के विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रिटायर्ड जज के नाम पर पोस्टर और बैनर भी लगाना शुरू कर दिया है। जिला भाजपा नेताओं का एक समूह यह भी आश्वासन दे रहा है कि अगर अभिजीत गंगोपाध्याय तमलुक में उम्मीदवार होते हैं तो उन्हें 2 लाख से अधिक वोटों से जीत मिलेगी। कुणाल घोष की पोस्ट पर अभिजीत गंगोपाध्याय ने भी जवाब दिया। भाजपा नेता और सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने कहा, “मेरे साथ उनके सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। सलाह के लिए धन्यवाद।”