22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारवाड़ी सम्मेलन बनाएगा 5 मंजिला भवन

-भूमि पूजा से हुआ आगाज

2 min read
Google source verification
kolkata

मारवाड़ी सम्मेलन बनाएगा 5 मंजिला भवन

कोलकाता. 1935 में स्थापित अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का कोलकाता में जल्द ही 5 मंजिला भवन बनकर तैयार होगा, जिसका आगाज शुक्रवार को भूमि पूजन से हुआ। भागवताचार्य पं. मालीराम शास्त्री ने सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष सीताराम शर्मा से सपत्नीक वैदिक रीति से पूजा कराई। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि करीब 15 हजार वर्ग फीट के इस भवन का निर्माण सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष नंदलाल रूंगटा के आर्थिक सहयोग से उनके पिता सीताराम रूंगटा (सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे) की स्मृति में किया जाएगा। भवन का नाम सीताराम रूंगटा मारवाड़ी सम्मेलन रखा जाएगा। इसका निर्माण सम्मेलन के ट्रस्ट मारवाड़ी सम्मेलन फाउंडेशन के अंतर्गत होगा। इस भवन में कम्युनिटी और कान्फ्रेंस हॉल, पुस्तकालय, फोटो गैलरी, अतिथिगृह के साथ छात्रावास बनाने की योजना है। उन्होंने बताया कि अम्हस्र्ट स्ट्रीट में स्थित करीब 1० कट्टे में निर्मित इस पुराने मकान को 2003 में सम्मेलन के ट्रस्ट मारवाड़ी सम्मेलन फाउंडेशन के अंतगर्त खरीदा गया था। शर्मा ने इस संबंध में सुदर्शन कुमार बिड़ला, नंदकिशोर जालान और इंदरचंद संचेती को सम्मेलन को प्राथमिकता देने में विशेष भूमिका का स्मरण किया। इस पुराने मकान को करीब 30 लाख रुपए में बिड़ला परिवार के ट्रस्ट बिन्दु इंडस्ट्रियल इंस्टीच्यूट से खरीदा गया था। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामअवतार पोद्दार ने बताया कि कोलकाता में सम्मेलन भवन का निर्माण एक पुराना सपना रहा है, जो अब पूर्ण होने जा रहा है। दो साल पहले शेक्सपीयर सरणी में केंद्रीय कार्यालय भी खरीदा गया था। सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सर्राफ ने बताया कि 2020 तक यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा। भवन के निर्माण पर करीब 4 करोड़ खर्च का अनुमान है। इस मौके पर सम्मेलन के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलादराय अगरवाला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल झुनझुनवाला, संयुक्त मंत्री संजय हरलालका, दामोदर प्रसाद बिदावतका, संगठन मंत्री गोपाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कैलाशपति तोदी, फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन आत्माराम सोंथलिया, पूर्व महामंत्री भानीराम सुरेका, शिवकुमार लोहिया, पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, राजकुमार केडिय़ा, सतीश देवड़ा, बसंत मित्तल, संदीप अग्रवाल, राजेश पोद्दार आदि मौजूद थे।