
100 huts burnt in a massive fire broke out in Howrah
हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में मंगलवार शाम भीषण आग लगने से कई झुग्गी-झोपड़ियां खाक हो गई। घटना बेंटर थाना क्षेत्र के इच्छापुर इलाके के पास एक बस्ती की है। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया और अपनी चपेट में करीब 100 झोपिड़यों को ले लिया।
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कुल 12 दमकल गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से पूरी बस्ती जलकर राख हो गई लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली हैं। आग लगने का प्राथमिक कारण शार्ट सर्किट का होना बताया जा रहा हैं।
पीड़ितों को मदद करेगी सरकार
आग की घटना से लोगों में इस कदर भगदड़ मच गई कि उन्हें झोपड़ी खाली से अपना सामान निकालने का समय भी नहीं मिला। एक झोपड़ी में रखा सिलेंडर फटने से तो आग की लपटें और तेज गई जिससे ड्रेनेज कैनल रोड पर वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। आसपास के भवनों में रहने वाले लोग भी आग की लपटें देख घर से बाहर आ गए।
घटना की खबर लगते ही पीड़ितों की सुध लेने राज्य अग्निशमन विभाग के मंत्री सुजीत बोस मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आग के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। बोस ने पीड़ितों को सरकारी मदद का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त हावड़ा नगर निगम की ओर से भी 450 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई हैं।
Published on:
20 Dec 2023 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
