5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal BJP : नड्डा और दिलीप घोष की बैठक टली, दोनों की बैठक आज

अंत में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा औैर पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की रविवार को होने बैठक टल गई। अब यह बैठक सोमवार को होगी, जिसमें नड्डा के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और अन्य केन्द्रीय नेता उपस्थित रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
West Bengal BJP : नड्डा और दिलीप घोष की बैठक टली, दोनों की बैठक आज

West Bengal BJP : नड्डा और दिलीप घोष की बैठक टली, दोनों की बैठक आज

तृणमूल के उप-राष्ट्रवाद के मुकाबले राष्ट्रवाद में ‘‘बंगाल लाइन’’ शामिल करने भाजपा का विचार
कोलकाता
अंत में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा औैर पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की रविवार को होने बैठक टल गई। अब यह बैठक सोमवार को होगी, जिसमें नड्डा के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और अन्य केन्द्रीय नेता उपस्थित रहेंगे। उक्त बैठक में विधानसभा चुनाव बाद प्रदेश भाजपा के असंतुष्ट नेताओं और चुनाव से पहले पार्टी में आए नेताओं में से पार्टी विरोधी बयान देने वालों पर कार्रवाई के साथ व्यापक संगठनात्मक फेरबदल पर बातचीत होने की संभावना है। ऐसे नेताओं में राजीव बनर्जी और प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष सौमित्र खां शामिल हैं। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष शनिवार की रात से ही दिल्ली पहुंचे हुए हैं।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रदेश भाजपा अन्य दलों के नेताओं को शामिल करने के लिए एक स्क्रीनिंग विंडो बनाने और तृणमूल कांग्रेस के उप-राष्ट्रवाद से मुकाबले के लिए राष्ट्रवाद में‘‘बंगाल की विशिष्ट राजनीतिक लाइन’’ की पुट डाल कर मैदान में उतरने पर विचार कर रही है।
कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत कर संगठन मजबूत करने की तैयारी
भाजपा ने पार्टी के कुशल कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुरस्कृत करके संगठन को नया रूप देने और स्थानीय और जिला स्तर के कई दलबदलुओं को हटाने का फैसला किया है। पार्टी ने दोतरफा दृष्टिकोण के साथ असंतोष पर लगाम लगाने का भी फैसला किया है। चुनाव बाद से बढ़ती अंदरूनी कलह और नेताओं-कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने के मद्देनजर ये कदम उठाए जाएंगे। खबर है कि बैठक में इन विषयों पर केंद्रीय नेता घोष को दिशा-निर्देश देंगे।