उत्तर 24 परगना जिले के श्यामनगर में धर्मनिरपेक्ष भारत की मांग को लेकर तृणमूल नामशूद्र शरणार्थी सेल की ओर से शनिवार को रैली का आयोजन किया। पिछले 100 दिन में मणिपुर में सांप्रदायिक झड़पों के कारण कई लोग मारे गए हैं और इससे भी अधिक लोग घायल हुए हैं। ऐसे में धर्मनिरपेक्ष भारत के निर्माण की मांग और मणिपुर में मारे गए आम लोगों की आत्मा की शांति के लिए लिए तृणमूल कांग्रेस नामशूद्र शरणार्थी सेल की ओर से शांति रैली निकाली गई। रैली श्यामनगर क्रिश्चियन हॉस्पिटल से शुरू होकर रथतला शांति कुठी के निकट जाकर समाप्त हुई। रैली में जगदल विधानसभा ब्लॉक के तृणमूल नमशूद्र शरणार्थी सेल के अध्यक्ष जयंत भौमिक और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।