30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में तस्करी के लिए बनायी जा रही थी शराब ,लाखों की अवैध शराब व कच्चा स्पिरिट जब्त

आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
बिहार में तस्करी के लिए बनायी जा रही थी शराब ,लाखों की अवैध शराब व कच्चा स्पिरिट जब्त

बिहार में तस्करी के लिए बनायी जा रही थी शराब ,लाखों की अवैध शराब व कच्चा स्पिरिट जब्त

दालखोला . उत्तर दिनाजपुर जिला आबकारी विभाग ने खुफिया जानकारी के आधार पर विशेष अभियान चलाकर शुक्रवार को जिले के दालखोला से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया। पश्चिम बंगाल आबकारी विभाग के मालदा डिविजन के एडीशनल सुपरीटेंडेंट गौतम दास की अगुवाई में उत्तर दिनाजपुर आबकारी दफ्तर के अधिकारियों ने विशेष अभियान चलाकर दालखोला भूषमनी के दीपचर इलाके में अभियान चलाकर करीब साढ़े पांच लाख रुपए के विदेशी लेबल लगी मिलावटी शराब व कच्चा स्प्रिट जब्त किया। इसके साथ ही शराब बनाने वाले विभिन्न उपकरण भी जब्त किए गए। प्राथमिक जांच के बाद आबकारी विभाग सूत्रों के अनुसार बिहार तस्करी करने के लिए यहां शराब तैयार की जा रही थी। रायगंज आबकारी विभाग के ओसी काकली चंदन भी अभियान में शामिल थे। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।
--

15 से चलेगी 6 स्पेशल ट्रेन
-मिथिलांचल के लिए 2 ट्रेन शामिल

कोलकाता। उतर बिहार विशेष कर बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, जयनगर, सीतामढ़ी के लिए ट्रेन परिचालन की मांग पर मिथिला विकास परिषद की मुहिम ने रंग लाई है। दुर्गा पूजा के मद्देनजर ईस्टर्न रेलवे की ओर से यात्रियों को सौगात देते हुए 15 अक्टूबर से 6 स्पेशल ट्रेन चलाने की संभावना है। मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हालांकि ईस्टर्न रेलवे की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई। कुछ दिन के अंदर इसकी घोषणा की संभावना है। 6 स्पेशल ट्रेन में 3 सियालदह और 3 हावड़ा से खुलेगी। मिथिलांचल के लिए 2 ट्रेन भी इसमें शामिल है। झा ने कहा कि ऐसा लगता है कि 15 अक्टूबर से गंगा सागर एक्स्प्रेस ट्रेन समेत 6 ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा। झा ने बताया कि ट्रेन परिचालन के प्रथम दिन सियालदह स्टेशन पर मिथिला विकास परिषद की ओर से यात्रियों को गुलाब फूल प्रदान कर स्वागत किया जाएगा। उधर ईस्टर्न रेलवे सूत्रों के अनुसार जो 6 ट्रेन चलेगी उसमें सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल (डेली), सियालदह-जयनगर स्पेशल (डेली) (गंगासागर एक्सप्रेस समय के अनुसार), हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल (डेली) (हिमगिरि एक्सप्रेस समय अनुसार), हावड़ा-रक्सौल स्पेशल, (डेली) (मिथिला एक्सप्रेस समय के अनुसार), हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल (डेली),(बाग एक्सप्रेस समय अनुसार) शामिल है।

Story Loader