
INAUGRATION OF TOILET AT BARAKAR STATION:.....‘लम्हों की गुजारिश है ये पास आ जाएं हम-हम तुम हम’
बराकर. ....हिन्दी फिल्म हमतुम में खुद की आवाज में ही गाए कर्णप्रिय गीत....सांसों को सांसो में ढलने दो जरा, लम्हों की गुजारिश है ये पास आ जाएं हम-हम तुम हम -तुम तुम-हम......की तर्ज पर आसनसोल के सांसद-सह-केंद्रीय पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन मंत्री बाबुल सुप्रियो ने गुरुवार को बराकर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित शौचालय के उद्घाटन के दौरान चुटकी ली। कहा कि वैसे तो राज्य सरकार के किसी आयोजन में स्थानीय सांसद को नहीं बुलाया जाता लेकिन तृणमूल कांग्रेस के आसनसोल के मेयर कुल्टी विधायक को रेल प्रशासन आयोजित कार्यक्रम में सम्मान पूर्वक बुलाया गया हालांकि वे मौजूद नहीं हुए। उनके लिए सरकारी पद से ज्यादा महत्वपूर्ण तृणमूल पार्टी है। आसनसोल के सांसद-सह-पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन मंत्री बाबुल सुप्रियो ने गुरुवार को बराकर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित शौचालय के उद्घाटन के दौरान यह टिप्पणी की। बाबुल ने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल रेलवे के विकास के लिए तत्पर हैं। स्थानीय लोगों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए आसनसोल स्टेशन पर राजधानी तथा दूरंतो जैसे महत्वपूर्ण दूरगामी ट्रेनों के स्टॉपेज की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि बराकरवासियों तथा रेल यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए एमपी लेड फंड से 8 लाख देकर शौचालय निर्माण कराया गया जो स्वच्छ भारत मिशन के तर्ज पर है। इसका मकसद है कि यात्री खुले में शौचादि न करें। आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम सुमित सरकार ने कहा कि सांसद एमपी लेड फण्ड से बराकर स्टेशन में शौचालय तथा आधुनिकीकरण एलईडी लाइट,चित्रकला,यात्रियों के बैठने सहित बराकर-रानीगंज,आसनसोल,सीतारामपुर आदि स्टेशनों के विकास के लिए धनराशि आवंटित की गई। जनता-दल यूनाइटेड पश्चिम बंगाल उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर धनबाद-पटना इंटरसिटी, रांची-देवघर इंटरसिटी के ठहराव की मांग की। डीआरएम सुमित सरकार, सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन कौशलेन्द्र कुमार, कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्रा, बराकर रेलवे स्टेशन एके मंडल आरपीएफ इंस्पेक्टर नितिन कुमार, भाजपा नेता डॉ. अजय कुमार पोद्दार, युवा नेता केशव पोद्दार, भाजपा मंडल 1 अध्यक्ष बबलू पटेल आदि उपस्थित थे।
Published on:
23 Aug 2019 04:43 pm

बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
