कोलकाता

विधायक निर्मल घोष ने भाजपा को कोसा

भाजपा नेताओं के मुंह से बांग्ला भाषा को लेकर आंदोलन की बात शोभा नहीं देती भाजपा ने देश में महंगाई कम करने तथा बेरोजगारी दूर करने का वादा किया था, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं हुआ

less than 1 minute read
विधायक निर्मल घोष ने भाजपा को कोसा

पानीहाटी. पानीहाटी के विधायक और विधानसभा में मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने
ने भाजपा की आलोचना की है। पानीहाटी नगर पालिका के वार्ड 34 के नाटागढ़ में तृणमूल कांग्रेस की केंद्र विरोध रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बांग्ला भाषा दुनिया की सर्वश्रेष्ठ भाषाओं में से एक है। हर कोई इस भाषा का सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के मुंह से बांग्ला भाषा को लेकर आंदोलन की बात शोभा नहीं देती है।
पानीहाटी में एबीवीपी छात्रसंघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में एबीवीपी के महासचिव सुरंजन सरकार ने कहा कि बांग्ला भाषा को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस पर टिप्पणी करते हुए निर्मल घोष ने कहा कि यह सब दिखावटी है। 2014 में सत्ता में आने से पहले भाजपा ने देश में महंगाई कम करने तथा बेरोजगारी दूर करने का वादा किया था, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं हुआ। देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। दैनिक आवश्यकताओं के सामान के दाम बढ़ रहे हैं। उन्होंने भाजपा हटाओ और देश बचाओ का नारा लगाया। केंद्र के खिलाफ विरोध रैली में विश्वनाथ दे, सुभाष चक्रवर्ती, तीर्थंकर घोष, मलय रॉय और सोमनाथ दे सहित अन्य तृणमूल नेता मौजूद थे।

Published on:
22 Sept 2020 06:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर