उच्च माध्यमिक परीक्षा 2019 - 26 से शुरू होगी उच्च माध्यमिक परीक्षा
पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा 2019 में परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल ले जाने को रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में मोबाइल स्कैनर लगाए जाएंगे। इस स्कैनर के माध्यम से यह आसानी से पता चल जाएगा कि किसके पास मोबाइल है। परीक्षा केन्द्र में अगर किसी के पास भी मोबाइल होगा तो स्कैनर से अलार्म बज उठेगा। बुधवार को उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद की अध्यक्ष महुआ दास ने यह जानकारी दी। मालूम हो इस बार उच्च माध्यमिक परीक्षा 26 फरवरी से शुरू हो रही है। इस बार उच्च माध्यमिक परीक्षा में 8 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। महुआ दास ने कहा कि कई बार यह बात समाने आई है कि मोबाइल से प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं। इसलिए मोबाइल को केन्द्र के भीतर आने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। मालूम हो कि परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पहले से ही प्रश्न पत्र परीक्षा से 5 मिनट पहले खोलने की घोषणा की गई है।