scriptइस्कॉन के नाम पर पैसा उगाही: संस्था के खिलाफ कानूनी कार्रवाई | Money raised in the name of ISKCON: Legal action against the instituti | Patrika News

इस्कॉन के नाम पर पैसा उगाही: संस्था के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

locationकोलकाताPublished: Aug 22, 2019 03:07:23 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– इस्कॉन के मुख्यालय की ओर की गई निंदा

इस्कॉन के नाम पर पैसा उगाही: संस्था के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

इस्कॉन के नाम पर पैसा उगाही: संस्था के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

मायापुर . अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के मुख्यालय मायापुर की और से बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि मिदनापुर के एगरा की एक संस्था इस्कॉन के नाम पर पैसे की उगाही कर रही है। उस संस्था का इस्कॉन से कोई संबंध न होने पर भी वह खुद को इस्कॉन से जुड़े होने का दावा करते हुए जन्माष्टमी के मौके पर डोनेशन इकट्ठा करने में लगी हुई है। संवाददाता सम्मेलन में मुख्यालय मायापुर की और जगधारतीय दास ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए बताया कि मंगलवार की शाम को पता चला कि एगरा, मिदनापुर की एक संस्थान जो की प्रभुपाद आश्रम के नाम से है, लोगों से जन्माष्टमी के लिए पैसे जुटा रही है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसी कोई भी संस्था इस्कॉन से जुड़ी नहीं है और न ही इस्कॉन ने किसी को फण्ड एकत्रित करने के लिए अधिकृत किया है। पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से यह संस्था अपने आप को इस्कॉन का अंग बता के लोगों से दान संग्रह कर रही है। उन्होंने अनुरोध किया है कि इस संस्था को कोई भी दान न दें। यह इस्कॉन जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का नाम खराब कर रही है। आम लोगों को गुमराह होने से बचाने के लिए इस्कॉन संस्था इस विषय पर गंभीरता से चिंतन कर रही है। इस्कॉन के मीडिया प्रवक्ता सुब्रत दास ने भी सरकार से अनुरोध किया कि इस संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो