किडनी रोग से बचने के लिए सबसे पहले धूम्रपान छोड़ें, अतिरिक्त दर्द निवारक दवा न खाएं, रक्तचाप, व मधुमेह से बचने का प्रयास करें। कम से कम 2.5 लीटर पानी दिनभर में जरूर पीएं। इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रखने से ही किडनी रोग से बचा जा सकता है। सीके बिरला हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. शिनॉय रॉबिनसन ने बताया कि भारत में किडनी रोग की समस्या बढ़ती जा रही है। हर वर्ष 1 लाख नए रोगी हो रहे हैं। किडनी प्रत्यारोपण की मांग भी बढ़ रही हैं। हॉल ही में आए आंकड़ों से पता चला है कि बंगाल में भी किडनी रोगियों की संख्या 13 फीसदी के करीब है। वर्तमान समय में इसकी जागरुकता और आवश्यक हो गई है।