29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिक करें जल सेवन, स्वस्थ्य रखें किडनी

अधिक जल सेवन करें व किडनी को स्वस्थ्य रखें। विश्व किडनी दिवस पर सीके बिरला हॉस्पिटल में गुरुवार को किडनी जागरुकता दिवस मनाया गया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Mar 11, 2016

Kolkata news

Kolkata news

कोलकाता.
अधिक जल सेवन करें व किडनी को स्वस्थ्य रखें। विश्व किडनी दिवस पर सीके बिरला हॉस्पिटल में गुरुवार को किडनी जागरुकता दिवस मनाया गया। हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि मात्र खान पान व आदतों में मामूली सुधार से ही किडनी के रोग से बचा जा सकता है।


किडनी रोग से बचने के लिए सबसे पहले धूम्रपान छोड़ें, अतिरिक्त दर्द निवारक दवा न खाएं, रक्तचाप, व मधुमेह से बचने का प्रयास करें। कम से कम 2.5 लीटर पानी दिनभर में जरूर पीएं। इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रखने से ही किडनी रोग से बचा जा सकता है। सीके बिरला हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. शिनॉय रॉबिनसन ने बताया कि भारत में किडनी रोग की समस्या बढ़ती जा रही है। हर वर्ष 1 लाख नए रोगी हो रहे हैं। किडनी प्रत्यारोपण की मांग भी बढ़ रही हैं। हॉल ही में आए आंकड़ों से पता चला है कि बंगाल में भी किडनी रोगियों की संख्या 13 फीसदी के करीब है। वर्तमान समय में इसकी जागरुकता और आवश्यक हो गई है।


महानगर में गुरुवार को विभिन्न अस्पतालों व हेल्थ संस्थानों में विश्व किडनी दिवस मनाया गया। कई जगह किडनी रोग जागरुकता रैली भी निकाली गई।

Story Loader