कोलकाता . श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन ने अभिनेता मधुर मित्तल के साथ अपनी जीवनी पर आधारित फिल्म 800 का प्रचार करने गुरुवार को कोलकाता पहुंचे। साल्टलेक स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल का दौरा कर मुरलीधरन और मित्तल ने स्कूल के छात्रों के साथ बातचीत कर कुछ पल गुजारे। इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ जमकर क्रिकेट खेला बच्चों को ऑटोग्राफ दिया। ललित बेरीवाला, वी.के. गोयल, जी.एस. खजांची, संजय अग्रवाल, रमेश बेरीवाल, जगदीश अग्रवाल, किशन के. गुप्ता आदि मौजूद थे। ङ्क्षप्रसिपल नूपुर दत्ता ने कहा बच्चे फिल्म में उनकी कहानियों और ज्ञान की बातों को जानकर काफी प्रेरित हुए।