कोलकाता

Netaj Subhash chandraq Bose 125th birth anniversary: नेताजी ने बनाया था अखण्ड भारत की पहली आजाद सरकार- मोदी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वें जन्म दिन पर कोलकाता में आयोजित पराक्रम दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी की ओर से अखण्ड भारत की पहली आजाद सरकार बनाने और अण्डमान निकोबार द्वीप समूह में देश का झंडा फहराने की याद दिलाई।

less than 1 minute read
Netaj Subhash chandraq Bose 125th birth anniversary: नेताजी ने बनाया था अखण्ड भारत की पहली आजाद सरकार- मोदी

कहा, वादा निभाया, अण्डमान में पहली बार अपने सैनिकों के साथ फहराया देश का झंडा
कोलकाता
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वें जन्म दिन पर कोलकाता में आयोजित पराक्रम दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी की ओर से अखण्ड भारत की पहली आजाद सरकार बनाने और अण्डमान निकोबार द्वीप समूह में देश का झंडा फहराने की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि नेताजी जैसे फौलादी इरादों वाले व्यक्तित्व के लिए कुछ भी असंभव नहीं था। उन्होंने विदेश में रहने वाले भारतीयों की चेतना को झकझोरा, हर जाति, पंथ, हर क्षेत्र के लोगों को देश का सैनिक बनाय, भारत की जमीन पर आजाद भारत की आजाद सरकार की नींव रखने का संकल्प किया था और उन्होंने अंडमान में अपने सैनिकों के साथ तिरंगा फहरा कर अपना वादा भी पूरा किया। उन्होंने कहा कि नेताजी की बनाई सरकार अखण्ड भारत की पहली आजाद सरकार थी और वे उसके अखण्ड भारत की आजाद सरकार की मुखिया थे।
पीएम मोदी ने कहा कि इन दिनों जब इस वर्ष देश अपनी आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश कर रहा है और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है, तब नेताजी का जीवन, उनका हर कार्य, उनका हर फैसला, हम सभी के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि उनके योगदान को पीढ़ी दर पीढ़ी याद किया जाए इसलिए देश ने ये तय किया है कि अब हर वर्ष हम नेताजी की जयंती, यानी 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस' के रूप में मनाया करेंगे।

Published on:
25 Jan 2021 12:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर