18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नववर्ष की पार्टी में पिलाई शराब फिर गोली मारकर हत्या

उत्तर २४ परगना जिले के आगरपाड़ा इलाके में रविवार रात नववर्ष की पार्टी में शराब पीलाकर एक युवक ने पड़ोस के युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी

2 min read
Google source verification
shot murder

कोलकाता. उत्तर २४ परगना जिले के आगरपाड़ा इलाके में रविवार रात नववर्ष की पार्टी में शराब पीलाकर एक युवक ने पड़ोस के युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी। मृत युवक का नाम राजेश बसु है। पेशे से वह मेडिकल रिपर्जेन्टेटिव था। घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मतृक के परिवार वालों के अनुसार रविवार रात पड़ोस का युवक और राजेश का दोस्त टोटन रायचौधरी उसे बुलाकर अपने घर ले गए।
घर की छत पर उसे शराब पिलाई। छत पर टोटन के और भी कुछ दोस्त थे। किसी बात को लेकर टोटन और राजेश में झगड़ा हो गया।


इसके बाद टोटन उसे मारने-पीटने लगा। राजेश बचाओ-बचाओ कह कर चिल्लाने लगा। राजेश की चीख सुनकर उसकी पत्नी और आठ साल का बच्चा दौड़ा। तब तक राजेश को गोली मार दी गई। गोली की आवाज सुनकर दोनों छत पर पहुंचे तो देखे कि राजेश लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद टोटन फरार है।


पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस संबंध में पुलिस ने टोटन के एक दोस्त को पूछताछ के लिए रोक रखा है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार टोटन के पकड़े जाने के बाद ही वारदात के सही कारण के बारे में जानकारी मिलेगी। पुलिस के अनुसार राजेश को पोवाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई है।


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि तीन साल पहले किसी बात को लेकर टोटन और राजेश के बीच झगड़ा हुआ था। हालांकि फिर सब कुछ सामान्य हो गया था। प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि पुरानी दुश्मनी के कारण ही टोटन ने राजेश की हत्या की है। जांच जारी है। नववर्ष की शुरूआत में हुई इस वारदात से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।