24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उलूबेडिय़ा रेल लाइन से मिला युवक का शव

उलूबेडिय़ा रेल लाइन से मिला युवक का शव हावड़ा स्टेशन से 4 डकैत गिरफ्तार - प्लेटफार्म नंबर 15 से पकड़ा

2 min read
Google source verification
kolklata

उलूबेडिय़ा रेल लाइन से मिला युवक का शव

उलूबेडिय़ा रेल लाइन से मिला युवक का शव

हावड़ा
उलूबेडिय़ा रेलवे स्टेशन के पूर्व केबिन के समीप रेल लाइन से बुधवार की रात को एक युवक का शव जीआरपी ने बरामद किया। उसके शव के पास के हेलमेट व मोबाइल फोन मिला। मोबाइल फोन से मृतक की पहचान तापस बाग(26)के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या का मामला बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि उसका अपने मौसेरे भाई सुकुमार मंडल की पत्नी जयश्री मंडल से अवैध संबंध था। दोनों ने चार माह पहले घर से भाग कर शादी रचा ली थी। बुधवार को उसने अपने घर में फोन किया कि जयश्री का भाई राजू भौमिक उसे पीट रहा है। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। तीन घंटे बाद जीआरपी ने सूचना दी कि उसका शव मिला है। घटना के बाद से ही उसका साला, पत्नी व बेटी फरार है। जीआरपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

हावड़ा स्टेशन से 4 डकैत गिरफ्तार

- प्लेटफार्म नंबर 15 से पकड़ा

हावड़ा
रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी ने गुरुवार को हावड़ा स्टेशन से चार डकैतों को गिरफ्तार करते हुए उनकी योजना पर पानी फेर दिया। रेलवे सुरक्षा बल से मिली जानकारी के अनुसार इन चारों को हावड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 15 के दिल्ली इंड से गिरफ्तार किया गया। ये ट्रेन में डकैती करने की योजना के तहत एकत्र हुए थे। आरपीएफ व जीआरपी को गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिलते ही छापामारी कर इनको दबोच लिया गया। गिरफ्तार डकैतों का नाम उत्तरप्रदेश के गोंडा जिला के रहने वाले उमेश बर्मा(43), गोंडा का ही रहने वाले राम नारायण(31), गोंडा के मनोज कुमार(26)और गोंडा के विरेन्द्र कुमार(33)बताया है। इनके पास से धारदार हथियार बरामद किए गए है। आरपीएफ का कहना है कि इनके कुछ साथी और यहां पहुंचने वाले थे। लेकिन इनकी गिरफ्तारी की वजह से वे चलते बने। जीआरपी गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।