
23 को पीएम मोदी बनाम सीएम ममता संभव
बंगाल में राजनीतिक हलचल एक बार फिर से बढ़ सकती है।
कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर 23 जनवरी को पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बनाम पीएम नरेन्द्र मोदी देखने को मिल सकता है। उस दिन ममता बनर्जी कोलकाता में करीब नौ किलोमीटर लम्बी पदयात्रा करने वाली हैं।
जबकि नेताजी की 125वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी के कोलकाता आने का कार्यक्रम है। पीएम मोदी कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में भाषण दे सकते हैं। माना जा रहा है कि इस दिन प्रधानमंत्री मोदी से सीएम ममता का आमना-सामना हो सकता है। ऐसे में बंगाल में राजनीतिक हलचल एक बार फिर से बढ़ सकती है।
बंगाल चुनाव के लिहाज से देखें तो नेताजी की 125वीं जयंती टीएमसी और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के लिए काफी अहम है। दरअसल बीजेपी बंगाली अस्मिता के साथ खुद को जोडऩे की कोशिश में है, वहीं टीएमसी बंगाली संस्कृति के रक्षक के तौर पर खुद को साबित करना चाहती है।
Published on:
18 Jan 2021 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
