6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पतांजलि के योग गुरु शांति नाथ बराल गिरफ्तार

चिंगड़ीहट्टा फ्लाईओवर पर हाइटबार से टकराया कंटेनर

2 min read
Google source verification
Kolkata Patanjali Yog guru arrested

पतांजलि के योग प्रशिक्षक शांति नाथ बराल गिरफ्तार

पतांजलि के योग प्रशिक्षक शांति नाथ बराल को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले का रहने वाला है। उन पर असमिया भाषा के प्रसिद्ध कवि, नाटककार तथा हिन्दू समाजसुधारक श्रीमन्त शंकरदेव का अपमान करने का आरोप है। असम के दारंग जिले की पुलिस ने गुरुवार को बराल को हावड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गत 25 से 29 सितम्बर तक असम के सुपाझार पुलिस थाना अन्तर्गत बेरूवा गांव में पंताजलि योग पीठ की ओर से बराल के नेत्ृतव में योग शिविर का आयोजन हुआ था।

कोलकाता
पतांजलि के योग प्रशिक्षक शांति नाथ बराल को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले का रहने वाला है। उन पर असमिया भाषा के प्रसिद्ध कवि, नाटककार तथा हिन्दू समाजसुधारक श्रीमन्त शंकरदेव का अपमान करने का आरोप है। असम के दारंग जिले की पुलिस ने गुरुवार को बराल को हावड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गत 25 से 29 सितम्बर तक असम के सुपाझार पुलिस थाना अन्तर्गत बेरूवा गांव में पंताजलि योग पीठ की ओर से बराल के नेत्ृतव में योग शिविर का आयोजन हुआ था। योग शिविर ने बराल ने असम संस्कृति के घरोहर कवि पर अपमानजनक टिप्पणी की थी।

-----------------------------------

चिंगड़ीहट्टा फ्लाईओवर पर हाइटबार से टकराया कंटेनर, कंटेनर चालक घायल
कोलकाता

प्रगति मैदान थाना इलाके के चिंगड़ीहट्टा फ्लाईओवर पर गुरुवार को अपराहन लोहे के हाइटबार से एक कंटेनर टकरा गया। इससे कंटेनर का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। चालक का नाम देवाशीष गुप्ता (30) है। यह कंटेनर साइंस सिटी से साल्टलेक की ओर जा रहा था। दुर्घटना में घायल चालक को बेहोसी की हालत में तत्काल ईएमबाईपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत आशंकाजनक बताई जा रही है। इस हादसे ईएमबाईपास पर 1 घंटे तक ट्राफिक सेवा वाधित रही। जिससे ईएमबाईपास में वाहनों की लंबी कतार लग गई। कंटेनर को फ्लाईओवर से हटने के कुछ समय बाद ट्राफिक सेवा सामान्य हुई। ज्ञात हो कि माझेरहाट ब्रिज हादसे के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता व उपनगरी इलाकों की 20 फ्लाई ओवरों की सूची तैयार की है। इसमें चिंगरीहट्टा फ्लाईओवर भी शामिल है। इस फ्लाईओवर को डैमेज बताते हुए इन पर भारी वाहनों के चलाने पर रोक लगाई गई है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

--------------------