कोलकाता

सांतरागाछी ब्रिज की मरम्मत : यातायात व्यवस्था को लेकर आज फिर छूटेंगे पुलिस के पसीने

हावड़ा जिले के सांतरागाछी रेलवे ओवरब्रिज की यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए आज फिर पुलिस को जमकर पसीने बहाने पड़ेंगे। शनिवार को हुई जाम से सबक लेते हुए पुलिस ने जाम को रोकने के लिए एक विशेष रणनीति बनाई है। इसके लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है। मालूम हो कि ब्रिज की मरम्मत का काम शुक्रवार की रात से शुरू हो गया। शनिवार को इसका प्रभाव जगह-जगह देखा गया। लेकिन रविवार को शनिवार की तुलना में स्थिति सामान्य रही। क्योंकि रविवार को वाहन की संख्या कम रही।

2 min read
सांतरागाछी ब्रिज की मरम्मत : यातायात व्यवस्था को लेकर आज फिर छूटेंगे पुलिस के पसीने

जाम रोकने के लिए पुलिस ने बनाई विशेष रणनीति
-कम वाहनों के चलने से रविवार को स्थिति रही सामान्य


कोलकाता . हावड़ा जिले के सांतरागाछी रेलवे ओवरब्रिज की यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए आज फिर पुलिस को जमकर पसीने बहाने पड़ेंगे। शनिवार को हुई जाम से सबक लेते हुए पुलिस ने जाम को रोकने के लिए एक विशेष रणनीति बनाई है। इसके लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है। मालूम हो कि ब्रिज की मरम्मत का काम शुक्रवार की रात से शुरू हो गया। शनिवार को इसका प्रभाव जगह-जगह देखा गया। लेकिन रविवार को शनिवार की तुलना में स्थिति सामान्य रही। क्योंकि रविवार को वाहन की संख्या कम रही। सांतरागाछी ब्रिज के एक लेन से सुबह पांच बजे से छोटे वाहन, कार , बस, एम्बुलेंस, दुपहिया की आवाजाही दोनों तरफ से जारी रही। शनिवार को जहां एक तरफ से वाहन को पार कर आने में 10 मिनट का समय लगता था। वहीं रविवार को वाहन कम होने के कारण 5-8 मिनट का समय लग रहा था। सांतरागाछी ब्रिज के दोनों तरफ हावड़ा सिटी पुलिस के जवान तैनात थे। उनकी ओर से ही दोनों ओर से वाहनों का नियंत्रण किया जा रहा था।

आज वाहनों का रहेगा अधिक दबाव

यहां तैनात पुलिस कर्मचारियों को इस बात की आशंका है कि सोमवार को सप्ताह का प्रथम दिन होने के कारण वाहनों का दबाव अधिक होगा। उससे निपटने के लिए हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से रविवार से ही रणनीति तैयार की गई है। ताकि आम लोगों को जाम में अधिक समय तक फंसना न पड़े। कोलकाता से आने वाली मालवाही वाहन रात को दस बजे के बाद अंदुल रोड होते हुए आलमपुर से राजमार्ग संख्या 16 पर जा रहे हैं। इसकी वजह से द्विवतीय हुगली सेतु के आस पास वाहनों की कतारे लगती देखी गई।

धुलागढ़ से आने वाले वाहनों को भेजा जाएगा बाली के माहिती पड़ा की ओर

दूसरी ओर धुलागढ़ से आने वाले वाहन कोलकाता की तरफ जाने के लिए उन वाहनों को सीधे राजमार्ग संख्या 16 से बाली के माहिती पड़ा भेजा जा रहा है। वहां से सीधे निवेदिता सेतु होते हुए कोलकाता की तरफ जा रहे हैं। जबकि उस तरफ से आने वाले अधिकतर वाहन टाला ब्रिज से निवेदिता सेतु होकर बाली माईत्तीपाड़ा होकर धुलागढ़ की तरफ जा रहे हैं। शहर में जाम को रोकने के लिए इस तरह की रणनीति तैयार की गई है। जबकि कोना एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति ना हो इसके लिए कुछ वाहनों को सांतरागाछी ब्रिज के ऊपर से भेजा जा रहा है। वहीं वाहनों की संख्या बढऩे पर कुछ वाहनों को ड्रेनेज केनाल रोड की तरफ घुमा दिया जा रहा है। जहां से हावड़ा अम्ता रोड पकड़ कर यह वाहन सीधे राजमार्ग संख्या 16 पर जा रहे हैं।

पुलिस बल पूरी तरह से है सक्रिय : पुलिस आयुक्त

हावड़ा सिटी पुलिस के आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सांतरागाछी ब्रिज की मरम्मत के दौरान अगर किसी तरह कि असुविधा न हो इसके लिए पुलिस बल पूरी तरह से सक्रिय है। उन्होंने कहा कि ब्रिज की मरम्मत के दौरान रात को ब्रिज 11.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक दोनों लेन बंद रखा जा रहा है। रात को पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध मरम्मत होने तक जारी रहेगा। जबकि दिन में ब्रिज के एक लेन से दोनों तरफ कोलकाता आने वाले और कोलकाता से जाने वाले वाहनों को भेजा जा रहा है।

Published on:
20 Nov 2022 10:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर