
West Bengal Weather : दुर्गा पूजा के बीच में ही फिर आ सकती है बारिश
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (west bengal) को पिछले दिनों भारी बारिश ने खूब भिगोया था जिसके बाद वहां बाढ़ जैसे हालात हो गए थे। उसके बाद अलीपुर मौसम विभाग ने दुर्गा पूजा (durga puja) के दौरान षष्ठी से अष्टमी तक मौसम सुहावना रहने की घोषणा की थी। लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा हैं और बारिश (rain) ने एक बार फिर मौसम विभाग के पूर्वानुमानों पर पानी फेरने का मन बना लिया है।
दरअसल बंगाल की खाड़ी (bay of bengal) में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से दुर्गा पूजा (durga puja) के दौरान ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश (rain) हो सकती हैं। अब मौसम विभाग का मानना है कि नवमी और दशमी के बीच में राज्य के तटीय और आसपास जिलों में बारिश (rain) हो सकती हैं। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी (bay of bengal) में चक्रवात बनने से यह धीरे-धीरे मध्य और पश्चिम बंगाल (west bengal) की खाड़ी से होता हुआ उत्तर बंगाल की खाड़ी में बढ़ेगा और फिर इसके ओडिशा तट तक बढ़ने की सम्भावना है।
इसी चक्रवात के कारण अगले सप्ताह सोमवार और मंगलवार यानी नवमी और दशमी के दिन बारिश (rain) होने की सम्भावना जताई जा रही है। राज्य के कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना के साथ कई जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की से माध्यम बारिश (rain) की सम्भावना हैं।
अगर बात करें उत्तर बंगाल की तो वहां दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी जिलों में हल्की बारिश (rain) की सम्भावना हैं। अगले 2 दिनों में उत्तर बंगाल में बारिश (rain) की मात्रा काफी कम हो जाएगी और केवल दार्जिलिंग व कलिम्पोंग में बारिश (rain) हो सकती हैं। पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर उत्तर बंगाल में बुधवार से गुरूवार तक मौसम साफ़ एवं शुष्क रहेगा।
वहीं दक्षिण बंगाल में फिलहाल मौसम के साफ़ रहने की सम्भावना है। कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की आशंका रहने से बारिश (rain) की सम्भावना नहीं है। गुरूवार से तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी।
कोलकाता में मौसम के ख़राब होने की कोई सम्भावना नहीं हैं। वहां उमस के कारण थोड़ी परेशानी हो सकती है और बारिश (rain) की कोई गुंजाइश नहीं हैं। गुरूवार के बाद तापमान थोड़ा और बदलेगा जिसके साथ दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी।
possibility of rain in west bengal during durga puja due to cyclone forming in bay of bengal
Published on:
17 Oct 2023 05:33 pm

बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
